True Caller Call Recording Service: आप में से कई लोग ट्रू-कॉलर ऐप का इस्तेमाल करते होंगे. ये ऐप कॉलर-आइडेंटिफिकेशन, कॉल-ब्लॉकिंग, फ्लैश-मैसेजिंग, कॉल-रिकॉर्डिंग, चैट और वॉयस की सुविधा देता है. हालांकि पिछले साल कंपनी ने कॉल रिकॉर्डिंग की सर्विस IOS और एंड्रॉइड में बंद कर दी थी. लेकिन एकबार फिर ये सर्विस कंपनी ने शुरू की है. फिलहाल ये भारत में उपलब्ध नहीं है और रिकॉर्डिंग की सर्विस पेड वर्जन में मौजूद है.


ट्रू-कॉलर ने कॉल रिकॉर्डिंग की सर्विस US में शुरू की है. धीरे-धीरे कंपनी इसे अन्य देशो में भी रोलआउट करेगी. कंपनी ने कहा कि Truecaller ने iPhone और Android, दोनों पर अपने 350 मिलियन से ज्यादा एक्टिव यूजर्स के लिए AI-संचालित कॉल रिकॉर्डिंग सुविधा लॉन्च की है जो आने वाले महीनों में अमेरिका में और धीरे-धीरे दुनिया के विभिन्न हिस्सों में शुरू होगी. इसके साथ ही कंपनी ने कहा कि ऐप को AI-संचालित कार्यक्षमता दूसरे ऐप्स से अलग बनाती है.


लंबी कॉल्स के बन जाएंगे नोट्स 


कॉल रिकॉर्डिंग के अलावा कंपनी ने कॉल को टेक्स्ट मैसेज में ट्रांसलेट करने की भी सर्विस शुरू की है. ये फीचर लम्बी कॉल्स के दौरान काम आएगा जब लोग कुछ इम्पोर्टेन्ट चीजों पर डिस्कशन कर रहे होंगे. कंपनी ने कहा कि फिलहाल ये फीचर केवल इंग्लिश समझता है जिसे जल्द रोलआउट किया जाएगा. रिकॉर्ड की गई कॉल्स को सुनने, रिनेम, बेकार की कॉल्स को डिलीट और इन्हें शेयर करने का भी ऑप्शन कंपनी यूजर्स को देगी.


बता दें, इस बार कंपनी कॉल रिकॉर्डिंग के लिए रिकॉर्डिंग लाइन का उपयोग कर रही है जो एक क्लाउड टेलीफोनी बेस्ड सर्विस है. सरल शब्दों में बताएं तो आप क्लाउड पर अपनी कॉल्स रिकॉर्ड कर पाएंगे और कॉल खत्म होने के बाद इसे सुन पाएंगे.


iPhone पर ऐसे ऑन करनी है रिकॉर्डिंग 


iPhone पर अगर आप इनकमिंग कॉल की रिकॉर्डिंग करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कॉल को रिसीव कर ट्रू-कॉलर ऐप में आना है और यहां रिकॉर्डिंग को सर्च कर इसे शुरू करना है. ऐसा करते ही रिकॉर्ड लाइन शुरू हो जाएगी जिसे आपको मेन कॉल के साथ मर्ज कर देना है. ठीक ऐसा ही आउटगोइंग कॉल के लिए भी करना है. इसमें आपको पहले कॉल लाइन को शुरू करना है और फिर फोनबुक से किसी भी व्यक्ति को कॉल कर दोनों कॉल को मर्ज करना है.


यह भी पढें: गजब की चार्जिंग टेक्नोलॉजी, Toyota बना रही 10 मिनट में फुल चार्ज होने वाली ईवी, 1200Km कर सकेंगे सफर