स्पैम कॉल्स को खुद से रोकने के लिए भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण, जिसे ट्राई के नाम से भी जाना जाता है, एक डू नॉट डिस्टर्ब (डीएनडी) ऐप प्रदान करता है जो यूजर्स को स्पैम कॉल और टेक्स्ट को ब्लॉक करने देता है. अगर आप प्रमोशनल कॉल्स, क्रेडिट कार्ड से संबंधित कॉल्स अदि से परेशान हो गए हैं तो आप इस ऐप के जरिए इन्हे ब्लॉक कर सकते हैं. इस ऐप के साथ एक परेशानी जो ज्यादातर एंड्रॉइड यूजर्स पिछले कुछ समय से फेस कर रहे हैं वो है ऐप में कई सारे बग का होना. बग की वजह से ये ऐप सभी फोन में सही से काम नहीं करता.      


TRAI ने दिया ये अपडेट 


ट्रूकॉलर द्वारा हाल ही में आयोजित एक कार्यक्रम में, TRAI सचिव वी रघुनंदन ने कहा कि दूरसंचार नियामक DND ऐप का उपयोग करने का प्रयास करते समय उपभोक्ताओं के सामने आने वाली तकनीकी गड़बड़ियों को ठीक करने पर काम कर रहा है. पीटीआई के अनुसार, ऐसा लगता है कि भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ने मौजूदा मुद्दों को ठीक करने के लिए एक एजेंसी को काम पर रखा है और एंड्रॉइड डिवाइसों पर अधिकांश बग को "काफी हद तक संबोधित" किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक ये ऐप अगले साल मार्च तक सभी एंड्रॉइड डिवाइसों के साथ काम करने लगेगा. यानि TRAI ने सारे बग्स को ठीक कर लिया है.


एप्पल ने ऐपस्टोर से हटा दिया है ये ऐप 


टेक जॉइंट एप्पल ने पिछले साल सितंबर में TRAI के DND ऐप को अपने ऐपस्टोर से हटा दिया था. एप्पल ने इसके पीछे DND ऐप के द्वारा मांगी जाने वाली मैसेज और कॉल लॉग की परमिशन को कारण बताया था. हालांकि एक बार फिर TRAI एप्पल से ऐप को वापस ऐपस्टोर पर देने के लिए कह रही है और इस  दिशा में काम जारी है.


स्पैम कॉल्स को किया है कम 


TRAI सचिव वी रघुनंदन ने कहा कि ऐप ने 2016 में लॉन्च होने के बाद से स्पैम कॉल और एसएमएस की संख्या को कम करने में मदद की है. ट्रूकॉलर के सीईओ एलन ममेदी के अनुसार, DND ऐप के भारत में लगभग 270 मिलियन यूजर्स हैं, जो औसतन हर दिन 5 मिलियन स्पैम कॉल रिपोर्ट करते हैं.


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply
https://bit.ly/ekbabplbanhin


यह भी पढ़ें:


भारत में बिक रहे 99.2 प्रतिशत मोबाइल हैं 'मेड इन इंडिया', 2014 में ये था इंडस्ट्री का हाल