केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक्स पर मोबाइल इंडस्ट्री की गजब की ग्रोथ को शेयर किया है. उन्होंने एक एक्स पोस्ट में लिखा कि आज भारत में बन रहे 99.2 प्रतिशत मोबाइल फोन 'मेड इन इंडिया' हैं जो 2014 के मुकाबले 20% की ग्रोथ को दर्शाता है. अश्विनी वैष्णव ने लिखा कि मोबाइल इंडस्ट्री की ग्रोथ को आंकने के लिए इंडस्ट्री एक्सपर्ट से मुलाकात की. मोबाइल फोन इंडस्ट्री ने पछले 9 सालों में शानदार परफॉर्म किया है और 2014 में जहां भारत 78% मोबाइल फोन इंपोर्ट करता था वहीं, आज यानि 2023 में भारत 99.2 प्रतिशत स्मार्टफोन को खुद देश में बना रहा है.

इंपोर्ट पर निर्भरता हुई कम 

मोबाइल इंडस्ट्री की वृद्धि ने न केवल घरेलू विनिर्माण पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत किया है बल्कि विदेशी आयात पर भारत की निर्भरता को कम करने में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है. गौरतलब है कि इससे पहले गूगल ने घोषणा की थी कि वह भारत में अपने फोन का निर्माण शुरू करेगी. Google देश में अपने प्रमुख फोनों की असेंबलिंग शुरू करने के लिए सैमसंग से लेकर एप्पल तक वैश्विक स्मार्टफोन ब्रांडों की एक शानदार सूची का अनुसरण करता है. भारत में इस बार एप्पल के लेटेस्ट मॉडल iPhone 15 और 15 प्लस की असेंबलिंग हो रही है. अब तक लाखों मेड इन इंडिया आईफोन बेचे जा चुके हैं.

इंडस्ट्री एक्सपर्ट के साथ हुई इस बैठक में केंद्रीय मंत्री ने आने वाली चुनौतियों और कैसे ग्रोथ को और बढ़ाया जा सकता है, इसपर चर्चा की. अश्विनी वैष्णव  ने मोबाइल इंडस्ट्री के 'मेक इन इंडिया' पहल के प्रति कमिटमेंट की भी तारीफ की और भारत को आने वाले समय में टॉप मोबाइल मैन्युफैक्चरर पर लाने की बात कही.

खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆*T&C Applyhttps://bit.ly/ekbabplbanhin

यह भी पढें:

WhatsApp Web का करते हैं इस्तेमाल तो ये सेटिंग जरूर रखिये ऑन , कोई नहीं कर पाएगा तांक-झांक