Dynamo Torch: मेट्रो शहरों में टॉर्च शायद ही किसी के घर में रखा हो. ऐसा इसलिए क्योंकि शहरों में लाइट बेहद कम जाती है. लेकिन अगर आप दूर ग्रामीण क्षेत्रों का रुख करें तो आपको हर घर में टॉर्च जरूर देखने को मिलेगा. गावों या पहाड़ी इलाकों में लाइट जाने के बाद टॉर्च ही लोगों का सहारा बनता है. वहीं, शहरो में किसी कारण से ही लाइट कुछ मिनट के लिए चली भी जाती है तो लोग तुरंत फ्लैशलाइट जला लेते हैं. यानी टॉर्च का इस्तेमाल बेहद कम हो गया है. लेकिन अभी भी कई ऐसे इलाके हैं जहां लोग टॉर्च का सहारा लेकर रात बिताते हैं. अमूमन बाजार में आपने ऐसे टोर्च देखे होंगे जिनके अंदर बैटरी लगी होती है और इन्हें समय-समय पर चार्ज करना पड़ता है.

इन दिनों बाजार में सोलर ऊर्जा से चलने वाले टॉर्च भी आ गए हैं लेकिन फिर भी इन्हें चार्ज करने की जरूरत तो पड़ती ही है. लेकिन आज इस लेख के माध्यम से हम आपको एक ऐसे टॉर्च के बारे में बताने वाले हैं जिसे आपको चार्ज करने की जरूरत नहीं है क्योंकि इसमें बैटरी है ही नहीं. ये टॉर्च बिना बैटरी के आता है और आपकी पूरी जिंदगी चल सकता है. धूप, छांव या बारिश, ये टॉर्च तीनों ही मौसम में आपका साथ देगा और नॉन स्टॉप चलेगा. 

आखिर कौन-सा है ये टॉर्च

दरअसल, हम एक डायनेमो टॉर्च के बारे में बात कर रहे है. इसका मतलब ये है कि आपको इस टॉर्च को चार्ज करने की जरूरत नहीं है क्योंकि इसमें एक पावरफुल डायनेमो का इस्तेमाल किया जाता है. ये डायनेमो बिजली बनाने का काम करता है. इसमें आपको कोई बैटरी नहीं मिलती और न ही चार्ज करने का झझट रहता है. एक बार अगर आप डायनेमो टॉर्च को खरीद लेते हैं तो उस दिन से लेकर आपके जीवन के अंतिम दिन तक ये लगातार काम करेगा. 

कहां से खरीद सकते हैं टॉर्चडायनेमो टॉर्च को आप ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. इनकी कीमत 500 से 700 रुपये के बीच है. ये पॉकेट और वोटर प्रूफ टॉर्च होते हैं.

कैसे काम करता है टॉर्चडायनेमो टॉर्च को यूजर द्वारा ही चलाया जाता है. इस टॉर्च में एक लीवर दिया होता है जिसे आपको लगातार दबाकर रखना पड़ता है जिससे डायनेमो घूमता है और एनर्जी जनरेट होती है और फिर टोर्च जलता है. ये टॉर्च ऐसे लोगों के लिए बेहतरीन है जो एडवेंचर एक्टिविटी के शौकीन है और दूर पहाड़ो पर जाते रहते हैं.

यह भी पढ़ें-

अमेजन ग्रेट रिपब्लिक डे सेल में इन न्यू लॉन्च फोन की कीमत में हो गयी भारी कटौती, जरूर चेक करें ये डील