Sunil Shetty On KL Rahul-Athiya Shetty Wedding: फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी ने इस बात का बड़ा संकेत दिया है कि 23 जनवरी को केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी खंडाला में किस संभावित जगह पर होगी. खंडाला स्थिति जश्न बंगला किसी शानदार दिखने वाले रिजॉर्ट से कम नहीं है. यह हवेली बहुत सारे फूल और पौधों से सजी है. इस हवेली के अंदर एक संकरी नहर बहती है. बहुत से लोगों को लगता है कि यही वह जगह है जहां पर केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी होगी. वहीं सुनील और माना ने बेटी की शादी की तैयारियां शुरू कर दी हैं. लोकेश राहुल के परिवार वाले जल्द ही खंडाला पहुंचेंगे. 

साधारण शादी करना चाहते हैं राहुल और अथिया

सुनील शेट्टी और माना अपनी बेटी की शादी को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते. 8 बेडरूम के अलावा जश्न बंगला के सामने बड़ा मैदान है. यहीं पर शादी के दौरान बाहरी उत्सव होने की संभावना है. स्विमिंग पूल के पास एक क्विंट कॉर्नर है जो महिलाओं के लिए उपयुक्त जगह है और 21 जनवरी को संगीत सेरेमनी यहीं पर होगी. राहुल और अथिया की शादी में बेहद करीबी लोग ही शामिल होंगे. एक्टर सुनील शेट्टी ने पुष्टि की है कि उनकी बेटी और केएल राहुल बहुत की साधारण तरीके से शादी करना चाहते थे. 

इन डिजाइनर्स ने तैयार की ड्रेस

वॉलीवुड बबल से बात करते हुए सुनील शेट्टी ने कहा, वे एक ऐसे युगल हैं जो इसे वास्तव में छोटा, बहुत सरल और केवल परिवार के लोगों को शामिल करना चाहते हैं., यह उनकी इच्छा है और माता-पिता के रूप में मैं केवल उनके लिए सर्वश्रेष्ठ चाहता हूं. इस स्टार कपल की शादी दक्षिण भारतीय परंपरा के अनुसार होगी. ऐसा कहा जा रहा है कि अमी पटेल ने अथिया के लिए शादी की ड्रेस डिजाइन की है. वहीं राहुल विजय ने केएल राहुल के लिए शादी की ड्रेस तैयार की है. 

यह भी पढ़ें:

Shubman Gill का वनडे में शानदार प्रदर्शन, इस मामले में बाबर आजम और श्रेयस अय्यर को पछाड़ा

Bajrang Punia Sakshi malik Protest: भारतीय कुश्ती संघ के खिलाफ धरने पर बैठे बजंरग-साक्षी समेत कई पहलवान, 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में होगा बड़ा खुलासा