Wi-Fi Tricks: आज के दौर में शॉपिंग मॉल्स, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, रेस्टोरेंट, कॉफी शॉप, लाइब्रेरी, पब्लिक ट्रांसपोर्ट और होटल में पब्लिक वाईफाई मिलता है. यहां आने वाले लाखों लोग हर दिन पब्लिक वाईफाई का खूब इस्तेमाल करते हैं. लेकिन अधिकतर लोग नहीं जानते कि पब्लिक वाईफाई का इस्तेमाल करना खतरनाक हो सकता है. तमाम हैकर पब्लिक वाईफाई के जरिए लोगों का डाटा चोरी समेत साइबर फ्रॉड करते हैं. आज आपको कुछ ऐसी ट्रिक्स के बारे में बता रहे हैं, जिनका इस्तेमाल कर आप अपना डाटा सुरक्षित रख सकते हैं. 

नेटवर्क को करें वेरीफाईअक्सर हैकर पब्लिक वाईफाई के साथ एक फेक वाईफाई बना देते हैं, जिसके जरिए वे लोगों के साथ फ्रॉड करते हैं. इसलिए आप मॉल, होटल या एयरपोर्ट पर संबंधित अथॉरिटी से वाईफाई को वेरीफाई कर सकते हैं. इससे आपका कनेक्शन ज्यादा सेफ रहेगा. अगर हो सके तो आप आईपी एड्रेस के जरिए नेटवर्क से कनेक्ट करें.

VPN का करें इस्तेमाल VPN यानी वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क पब्लिक नेटवर्क का इस्तेमाल करने के लिए सबसे सिक्योर ऑप्शन साबित हो सकता है. यह एक ऐसा टूल है, जो पब्लिक नेटवर्क इस्तेमाल करते वक्त आपके डाटा को सिक्योर रखता है. वीपीएन आपके डाटा ट्रैफिक को एंक्रिप्ट करता है और ब्राउज़र व सर्वर के बीच प्रोटेक्टेड टनल बना देता है. इससे हैकर आपके डाटा तक नहीं पहुंच सकते. 

HTTP वाली वेबसाइट यूज करें अगर आप पब्लिक वाईफाई यूज कर रहे हैं, तो आप केवल उन्हीं वेबसाइट का इस्तेमाल करें जिसके वेब एड्रेस में HTTP हो. ऐसी वेबसाइट पर आपका कनेक्शन सेफ रहता है और आपका डाटा सुरक्षित रहता है. 

AntiVirus का करें इस्तेमालअगर आप अपने फोन या लैपटॉप पर पब्लिक वाईफाई इस्तेमाल करते हैं, तो आपको एंटीवायरस का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. एंटीवायरस आपके पब्लिक वाईफाई कनेक्शन को प्रोटेक्ट करता है. अगर उस नेटवर्क के जरिए आपके डिवाइस में किसी तरह का वायरस या कोई संदिग्ध एक्टिविटी होती है, तो आपको इसकी जानकारी मिल जाएगी.

यह भी पढ़ेंः WhatsApp Status को इन तरीकों से कर सकते हैं डाउनलोड, जानिए ट्रिक्स