How to download WhatsApp Status: कई बार आपको किसी व्यक्ति का व्हाट्सएप स्टेटस अच्छा लगता है, तो उसे सेव करने के बारे में सोचते हैं. व्हाट्सएप के इस फीचर के जरिए आप फोटो या वीडियो को 24 घंटे के लिए सेट कर सकते हैं. 24 घंटे बाद यह अपने आप डिसअपीयर हो जाता है. बड़ी संख्या में लोग यह नहीं जानते कि आप किसी व्यक्ति के व्हाट्सएप स्टेटस को कैसे डाउनलोड कर सकते हैं. आज आपको कुछ ऐसी ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, जिनसे आप पसंदीदा स्टेटस को अपने फोन में सेव कर पाएंगे. 


थर्ड पार्टी ऐप करना होगा डाउनलोड
आपको बता दें कि व्हाट्सएप यूजर्स को स्टेटस डाउनलोड करने की सुविधा नहीं देता है. इसके लिए आपको स्मार्टफोन में थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड करना होगा. गूगल प्ले स्टोर पर ऐसे तमाम ऐप उपलब्ध हैं, जिनमें से आप कोई एक डाउनलोड कर सकते हैं. 


ऐसे सेव करें व्हाट्सएप स्टेटस 
जब आप किसी थर्ड पार्टी ऐप को इंस्टॉल कर लेंगे, तब आपको अपने व्हाट्सएप में जाकर उसे स्टेटस को सीन करना होगा. अब आप अपने ऐप में जाएं और यहां आपको स्टेटस डाउनलोड करने का ऑप्शन दिखाई देगा. जब आप उस पर क्लिक करेंगे, तो स्टेटस सेव हो जाएगा. इस तरह आप जितने भी लोगों के व्हाट्सएप स्टेटस डाउनलोड करना चाहते हैं, उनके लिए आपको यही प्रक्रिया अपनानी होगी. 


यह हो सकता है दूसरा तरीका
आपको जिस व्यक्ति का व्हाट्सएप स्टेटस अच्छा लगा है, आप उसे मैसेज करके स्टेटस पर लगाया गया फोटो या वीडियो सेंड करने के लिए कह सकते हैं. इससे आपको थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड करने से राहत मिलेगी. 


इन बातों का रखें ध्यान
पसंदीदा व्हाट्सएप स्टेटस सेव करने के लिए जब आप थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड करें, तो उसके रिव्यू जरूर पढ़ लें. इससे आपको यह पता करने में आसानी होगी कि ऐप का अनुभव अन्य लोगों के लिए कैसा रहा है. इसके अलावा सही ऐप डाउनलोड करने से आपका डाटा सुरक्षित रहेगा. 


ये भी पढ़ेंः 10 हजार से कम कीमत के बेस्ट मोबाइल फोन, जानें क्या हैं इनकी खासियतें