सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर हमें आए दिन कुछ न कुछ अजीब देखने को मिल ही जाता है. कुछ ऐसा जिसे जो कई बार तो समझ में भी नहीं आता है. ऐसा ही एक मामला एक बार फिर से सामने आया है, जिसके बारे में जानकर हर कोई हैरान हो रहा है.
नहीं हो रही अनफ्रेंड दरअसल फेसबुक पर सेलेन डेलगाडो लोपेज नाम से एक महिला का अकाउंट है. कई फेसबुक यूजर्स की मानें तो लोपेज नाम की ये महिला फेसबुक पर कई लोगों की फ्रेंड लिस्ट में बिना रिक्वेस्ट भेजे या एक्सेप्ट किए ऐड हो गई और सबसे हैरान कर देने वाली बात ये है कि यूजर्स इसे unfriend भी नहीं कर पा रहे हैं.
आखिर है कौन है महिला? फेसबुक के कई यूजर्स ने इस महिला को अचानक अपनी फ्रेंडलिस्ट में पाया. सेलेन डेलगाडो लोपेज नाम की एक महिला ने अपनी प्रोफाइल में ज्यादा डीटेल नहीं दी हैं. हालांकि इसमें ये बताया गया है कि ये महिला मेक्सिको के लियोन शहर की रहने वाली है. वहीं यूजर्स पता लगाने की कोशिश में हैं कि आखिर ये फ्रेंडलिस्ट में कैसे जुड़ी और इसे कैसे अनफ्रेंड किया जाए.
ये भी पढ़ें
फ्रांस: मौत का लाइव करना चाहता था शख्स, Facebook ने अकाउंट पर लगा दी रोक Facebook मैसेंजर में जुड़ेगा नया फीचर, अब WhatsApp की तरह मैसेज फॉरवर्ड करने की होगी लिमिट