आजकल सोशल मीडिया साइट्स का सबसे ज्यादा यूज हो रहा है. लोग मैसेज, फोट और वीडियोज भेजने के लिए इन प्लेटफॉर्म का सबसे ज्यादा प्रयोग कर रहे हैं, लेकिन इन साइट्स का मिसयूज भी खूब हो रहा है. लोग फेक न्यूज, भड़काऊ पोस्ट और कई तरह के आपत्तिजनक मैसेज इन साइट्स पर भेजते रहते हैं. हालांकि समय समय पर इन साइट्स पर ऐसे फीचर्स में लिमिट भी तय की जाती है ताकि इन प्लेटफॉर्म का दुरुपयोग न हो पाए. फेसबुक औ व्हाट्सऐप ने कई तरह की लिमिट तय कर दी है. अब फेक न्यूज को देखते हुए Facebook ने अपने Messenger फीचर में मैसेज फॉरवर्ड करने की लिमिट तय करने का प्लान किया है. फिलहाल कंपनी ने कुछ यूजर के लिए इसे रोलआउट किया है.


Facebook Messenger पर भी तय होगी लिमिट
फेसबुक पर बढ़ती फेक न्यूज और वायरल खबरों के चलते कंपनी की ओर से मैसेंजर फीचर में कुछ बदलाव किये जा रहे हैं. अब फेसबुक पर भी व्हाट्सऐप की तरह मैसेज फॉर्वर्ड करने की लिमिट तय की जाएगी. अब फेसबुक मैसेंजर के जरिए आप एक बार में सिर्फ पांच लोगों को ही मैसेज फारवर्ड कर पाएंगे. दरअसल ऐसा मिस इन्फॉर्मेशन और फेक न्यूज को वायरल होने से रोकने के लिए किया जा रहा है. कंपनी का मानना है कि ये हार्मफुल कॉन्टेंट को रोकने का अच्छा तरीका है.


फिलहाल फेसबुक की ओर से मैसेंजर बीटा टेस्टिंग में है, जिसके बाद इसे सभी के लिए जारी किया जाएगा. नए अपडेट में आप एक मैसेज को सिर्फ पांच लोगों को भेज पाएंगे. इससे ज्यादा फॉरवर्ड करने पर आपको फॉरवर्ड लिमिट रीच्ड का नोटिफिकेशन आएगा. इसी साल मार्च में फेसबुक मैसेंजर के इस फीचर की टेस्टिंग की गई थी. अभी इसे कुछ यूजर्स के लिए जारी किया गया है.
व्हाट्सऐप पर लिमिट से हुआ था फायदा.


WhatsApp पर फेक मैसेज भेजने में कमी आई


आपको बता दें कि इससे पहले साल 2018 में WhatsApp में भी फॉरवर्ड लिमिट का फीचर जोड़ा गया था. कंपनी का मानना है कि इससे मैसेज फॉरवर्ड करने में 70% तक की कमी दर्ज की गई है. इसके अलावा व्हाट्सऐप टीम भी अपने प्लेटफॉर्म पर फ्रिक्वेंट फारवर्ड मैसेज भेजने पर लिमिट लगाने की कोशिश कर रही है. साल 2019 में व्हाट्सऐप ने एंड्रॉयड और आईओएस ऐप के लिए Frequently Forwarded मैसेज का लेबल रोलआउट किया था. वहीं इस साल अप्रैल में WhatsApp ने भी लिमिट तय कर दी थी. इसके बाद अब फेसबुक मैसेंजर भी इस तैयारी में है.