नई दिल्लीः अगर आप इन दिनों स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको कुछ ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत 15 हजार रुपए से कम है और ये फोन जबरदस्त फीचर्स से लैस हैं. इनकी कैमरा क्वालिटी देखकर आप हैरान रह जाएंगे. इसके अलावा दमदार प्रोसेसर, बड़ी डिस्प्ले और अच्छे बैकअप वाली बैटरी दी गई है. चलिए इन पर एक नजर डाल लेते हैं.


POCO M2 PRO


पोको के फोन मौजूदा समय में काफी पसंद किए जा रहे हैं. Poco M2 Pro स्मार्टफोन की कीमत करीब 14,000 रुपए है और इसमें कई एडवांस फीचर हैं. फोन में 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज दिया गया है. इसे Qualcomm Snapdragon 720G चिपसेट और Adreno 618 GPU के साथ लॉन्च किया है. इसकी बैटरी 5,000 mAh की है. इस फोन में जबरदस्त रियर और फ्रंट कैमरा दिया गया है.


REALME 6


रियलमी के इस फोन की कीमत करीब 13,000 रुपए है. बजट स्मार्टफोन की कैटेगरी में यह जबरदस्त ऑप्शन है. ये फोन MediaTek Helio G90T SoC प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें आपको 4,300mAh की बैटरी मिलेगी. सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. इसका 6.5 इंच का डिस्प्ले HD+ रिजॉल्यूशन और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन वाला डिस्प्ले है.


REDMIi NOTE 9 PRO


इस फोन में आपको 2 वैरिएंट मिलेंगे. जिसमें 4GB RAM + 64GB स्टोरेज के साथ बेस वेरिएंट मिलेगा. इसकी कीमत 13,999 रुपये है. वहीं दूसरा वेरिएंट 6GB RAM + 128GB स्टोरेज के साथ आता है. इसकी कीमत 16,999 रुपये है. इस फोन में आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा, जो होल पंच डिजाइन के साथ आता है. फोन में 5020mAh की दमदार बैटरी दी गई है जो 18 वॉट का फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ आती है. बात करें इसकी स्क्रीन की तो आपको 6.67-इंच का IPS LCD डिस्प्ले मिलेगा.