सब टीवी के कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा(Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah) को दर्शक खूब पसंद करते हैं तो वहीं सोनी टीवी का डांस रियलिटी शो इंडिया बेस्ट डांसर(India Beest Dancer) भी लोगों के बीच खासा लोकप्रिय रहा है. फिलहाल ये शो टेलीकास्ट नहीं हो रहा है. लेकिन इस शो के पिछले सीज़न में तारक मेहता का उल्टा चश्मा की पूरी टीम मेहमान बनकर पहुंची थी. और सेट पर हुई खूब मस्ती खूब धमाल. मज़ा तब दुगना हो गया जब जेठालाल(jethalal) और उनके बापूजी ने स्टेज पर जमकर धांसू डांस किया. 


जेठालाल और बापूजी बनकर आए कंटेस्टेंट


चूंकि शो में तारक मेहता का उल्टा चश्मा की लंबी चौड़ी टीम पहुंची थी. लिहाज़ा शो में हर कंटेस्टेंट ने तारक मेहता के कैरेक्टर पर अपना प्ले परफॉर्म किया था. ऐसे में दो कंटेस्टेंट ने जेठालाल और बापूजी बनकर परफॉर्म किया और स्टेज पर किया था जबरदस्त डांस. इनका डांस देखकर जहां जजों को काफी मज़ा आया तो वहीं इस किरदार को निभाने वाले दिलीप जोशी और अमित भट्ट को भी इनकी परफॉर्मेंस खूब पसंद आई थी.


 



जेठालाल ने की निर्देशक असित मोदी से रिक्वेस्ट


वहीं दोनों कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस देखकर जेठालाल डर गए. उन्हें रिप्लेस होने का ख़तरा महसूस होने लगा. लिहाज़ा मज़ाक मज़ाक में उन्होंने असित मोदी से रिक्वेस्ट भी कर डाली कि इनकी परफॉर्मेंस देखकर उन्हें रिप्लेस मत कर देना. वहीं जेठालाल यानि कि दिलीप जोशी की बात सुनकर हर कोई पेट पकड़कर हंसने लगा. दरअसल, इस शो में सभी तारक मेहता का उल्टा चश्मा के 3 हज़ार एपिसोड पूरे होने की खुशी में पहुंचे थे. जहां सेट पर बड़ा सा केक काटकर जश्न मनाया गया.


ये भी पढ़ेंः Deepika Padukone से ब्रेकअप का Ranbir Kapoor पर भी पड़ा था काफी असर, लंदन के एक पार्क में बैठे रहते थे घंटों