WhatsApp भारत और दुनियाभर में सबसे ज्यादा यूज होने वाली ऐप्स में से एक है. लोग पर्सनल बातचीत के अलावा बिजनेस और फाइल शेयरिंग के लिए भी इसे खूब यूज करते हैं. ऐसे में अगर यह हैक हो जाए तो बड़ा नुकसान हो सकता है. इससे न सिर्फ आपकी पर्सनल जानकारी गलत हाथों में जा सकती है बल्कि ब्लैकमेलिंग का खतरा भी बढ़ जाता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि व्हाट्सऐप हैक होने पर किस प्रकार के संकेत नजर आते हैं और ऐसा होने पर आपको क्या करना चाहिए.
ये हैं अकाउंट हैक होने के संकेत
ऑटोमैटिक लॉग-आउट हो जाएगी ऐप- अगर आपकी व्हाट्सऐप बिना वजह लॉग-आउट हो जाए या योर फोन नंबर इज नो लॉन्गर रजिस्टर्ड जैसा मैसेज नजर आए तो समझें कि व्हाट्सऐप हैक हो चुकी है.
चैटिंग में अनजान मैसेज नजर आना- अगर आपकी चैटिंग के दौरान अनजान लोगों को भेजे मैसेज या ऐसे मैसेज नजर आते हैं, जो आपने नहीं भेजे तो संभल जाने की जरूरत है. हो सकता है कि कोई और व्यक्ति आपका अकाउंट एक्सेस कर किसी से चैटिंग कर रहा हो.
लिंक्ड डिवाइस में अनजान डिवाइस नजर आना- व्हाट्सऐप सेटिंग में जाकर लिंक्ड डिवाइस पर टैप करें. अगर आपको यहां कोई अनजान या संदिग्ध डिवाइस नजर आता है तो आपके अकाउंट के एक्सेस किसी और के भी पास हो सकती है.
अनजान या नए ग्रुप्स में ऐड होना- अगर अचानक आपको एक साथ बिल्कुल ही अनजान या संदिग्ध ग्रुप्स में ऐड कर लिया गया है तो भी अलर्ट रहें. ऐसा हो सकता है कि कोई और आपका अकाउंट यूज कर रहा हो.
हैकिंग से बचने के लिए क्या करें?
- अकाउंट सेफ्टी के लिए हमेशा टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन का यूज करें. इससे पासवर्ड लीक होने पर भी आपका अकाउंट सेफ रहता है.
- अगर आपको अकाउंट से जुड़ी कोई संदिग्ध एक्टिविटी नजर आ रही है तो सारे डिवाइस से तुरंत लॉग-आउट कर दें.
- हैकिंग से बचने के लिए हमेशा व्हाट्सऐप और फोन के सॉफ्टवेयर को अपडेट रखें.
ये भी पढ़ें-
यहां सस्ता मिल रहा है Google Pixel 10, अभी खरीदने पर पाएं 14,000 रुपये की छूट, देखें ऑफर