Upcoming Smartphones: फेस्टिव सीजन जारी है. जहां कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स पर तरह-तरह ऑफर्स और डिसकाउंट देकर ग्राहकों को लुभा रह हैं. वहीं कई स्मार्टफोन कंपनियां नए प्रोडक्ट्स भी लॉन्च कर रही हैं. अगर आप फोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो जान लें कई स्मार्टफोन कंपनियां नवंबर में नए फोन लॉन्च करने जा रही हैं. जानें इन अपकमिंग फोन के बारे में:-


Oppo Reno 7 series



  • नवंबर में Oppo Reno 7 सीरीज की लॉन्चिंग हो सकती है.

  • Oppo Reno 7, the Oppo Reno 7 Pro और Oppo Reno Pro Plus अगले महीने लॉन्च होंगे.

  • Oppo Reno 7 को मीडियाटेक Dimensity 920 प्रोसेसर, जबकि Oppo Reno 7 Pro को Dimensity 1200 के साथ पेश किया जाएगा.


Jio Phone Next



  • Jio Phone Next की लॉन्चिंग पर सबकी नजरें टिकी हैं.

  • माना जा रहा है कि यह फोन दिवाली (4 नंवबर) पर लॉन्च हो सकता है.

  • जियो फोन नेक्स्ट को गूगल की साझेदारी में तैयार किया है.

  • फोन में खासतौर पर एंड्रॉयड आधारित Pragati ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है. इसमें गूगल और जियो के एप्स प्री-इंस्टॉल मिलेंगे.


Moto G51 5G



  • मीडिया रिपोट्स् के मुताबिक यह फोन भी नवंबर में लॉन्च हो सकता है.

  • स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज मिल सकती है.

  • 5जी का सपोर्ट और 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा.


Oppo का फोल्डेबल स्मार्टफोन



  • इस फोन की आधिकारिक लॉन्चिंग डेट अभी घोषित नहीं हुई है. माना जा रहा है कि यह फोन अगले महीने लॉन्च हो सकता है.

  • इस फोल्डेबल फोन में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर, 8 इंच की OLED डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट हो सकता है.

  • फोन के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा.


Redmi Note 11 series



  • रेडमी नोट 11 सीरीज को अगले महीने भारत में पेश किया जा सकता है.

  • Redmi Note 11, Redmi Note 11 Pro और Redmi Note 11 Pro+ स्मार्टफोन लॉन्च होंगे.

  • Redmi Note 11 Pro और Redmi Note 11 Pro+ को 120 वॉट की चार्जिंग के साथ आ सकते हैं.

  • Redmi Note 11 Pro को 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज में पेश किया जाएगा. NFC, ब्लूटूथ v2 के साथ Wi-Fi 6 का सपोर्ट और 3.5एमएम का हेडफोन जैक मिलेगा. फोन के साथ जेबीएल का स्पीकर मिलेगा.


यह भी पढ़ें: 


iPhone की सख्ती के बाद भी ट्विटर ने एक्टिव डेली यूजर्स के मामले में 211 मिलियन का आंकड़ा किया पार


Fino Payments Bank IPO: आ रहा एक और कमाई का मौका, 29 अक्टूबर को लगाएं सिर्फ 14000 रुपये, मिल सकता है शानदार मुनाफा!