WhatsApp ने अपनी प्राइवेसी पॉलिसी में बदलाव का ऐलान कर दिया है. इसके बाद से ही इसको लेकर सोशल मीडिया पर हर तरह के रिएक्शंस सामने आ रहे हैं. इसी बीच टेस्ला के CEO एलन मस्क ने लोगों को Signal App यूज करने की सलाह दी है. एलन मस्क के इस ट्वीट को WhatsApp की प्राइवेसी पॉलिसी के विरोध के रूप में देखा जा रहा है. इससे पहले भी एलन मस्क का फेसबुक सीईओ मार्क जकरबर्ग के साथ कई मामलों पर असहमति रही है.


क्या है Signal App
Signal App एक पॉपुलर प्राइवेसी-फोकस्ड मैसेजिंग ऐप है, जिसे दुनियाभर के सिक्योरिटी एक्सपर्ट, प्राइवेसी रिसर्चर, एजुकेशसनिस्ट और जर्नलिस्ट बड़ी संख्या यूज करते हैं. Signal App प्रोटोकॉल WhatsApp के end-to-end encryption को भी रेखांकित किया जाता है. बता दें कि Signal App ओपन सोर्स है, जबकि WhatsApp ओपन सोर्स नहीं है.





WhatsApp की नई टर्म्स और प्राइवेसी पॉलिसी
WhatsApp यूजर्स को ऐप की नई टर्म और प्राइवेसी पॉलिसी को जल्द ही एग्री करना होगा. माना जा रहा है कि अगर आप इस प्राइवेसी पॉलिसी से एग्री नहीं होंगे तो आप WhatsApp का यूज नहीं कर पाएंगे. WABetaInfo की मानें तो WhatsApp 8 फरवरी 2021 को अपनी टर्म्स ऑफ सर्विस को अपडेट करने जा रहा है. अगर App यूजर्स इससे एग्री नहीं होते हैं तो वे WhatsApp इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.


पॉलिसी में ये है अहम
WhatsApp की नई पॉलिसी में यूजर्स को जो लाइसेंस दिए जा रहे हैं उसमें कहा गया है कि हमारी सेवाओं को संचालित करने के लिए आप WhatsApp को, जो कंटेंट अपलोड, सबमिट, स्टोर, भेजते हैं या फिर प्राप्त करते हैं, उनको यूज, रिप्रोड्यूस, डिस्ट्रीब्यूट और डिस्प्ले के लिए दुनियाभर में, नॉन-एक्सक्लूसिव, रॉयल्टी फ्री, सब्लिसेंसेबल और ट्रांसफरेबल लाइसेंस दिया जाता है.


अभी यूजर्स के पास है ये ऑप्शन
WhatsApp में यूजर्स के पास अभी Not Now का ऑप्शन है. मतलब अगर यूजर्स चाहें तो इसे एक्सेप्ट न करें. एक्सेप्ट न करने पर ऐप चलता रहेगा. इसके अलावा नई पॉलिसी के तहत में फेसबुक और इंस्टाग्राम का इंटीग्रेशन होगा. हालांकि WhatsApp का डेटा पहले भी फेसबुक के साथ साझा हो रहा था, लेकिन अब फेसबुक के साथ WhatsApp और Instagram का इंटीग्रेशन पहले से ज्यादा होगा.


ये भी पढ़ें


WhatsApp की नई पॉलिसी का आप पर क्या असर पड़ेगा, जानिए आपके डेटा का कैसे होगा इस्तेमाल

आम लोगों से लेकर सेलेब्स तक के हैक हो रहे Instagram Account, जानें इससे बचने के टिप्स