Free Smart TV: फ्री डेटा, फ्री टिकट और फ्री डिलीवरी तो आपने जरूर सुना होगा. लेकिन क्या आपने ये सुना कि 55 इंच का स्मार्ट एकदम फ्री मिलेगा? शायद नहीं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी खबर बताने वाले है जिसमें 55 इंच का स्मार्ट टीवी एकदम फ्री में दिया जा रहा है. आपको इसके लिए बस एक छोटा सा काम करना है.


ये कंपनी 5 लाख लोगों को दे रही फ्री टीवी


इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Telly 5 लाख फ्री स्मार्ट टीवी दे रही है. Telly कंपनी की शुरुआत Pluto TV के को-फाउंडर Ilya Pozin ने की थी. फ्री टीवी लेने के लिए आपको कंपनी की वेबसाइट पर जाकर अपने लिए फ्री टीवी बुक करना है. शुरुआत के 5 लाख लोगों को 55 इंच का स्मार्ट टीवी दिया जाएगा. दरअसल, इस स्मार्ट टीवी में दो स्क्रीन आपको दी जाएंगी जिसमें नीचे मिलने वाली स्क्रीन पर लगातार अलग-अलग कंपनियों के Ads चलेंगे. आपको बस इन Ads को देखना है और टीवी एकदम फ्री है. यदि आप Ads के लिए अनसब्सक्राइब करते हैं तो आपसे टीवी वापस ले लिया जाएगा या आपको पैसे भरने होंगे. दरअसल, Telly लोगों के डेटा के आधार पर बिजनेस करती है और इसे फिर बड़ी-बड़ी कंपनियों को बेचती है.


आर्डर करने से पहले ध्यानपूर्वक पढ़ें T&C 


जब आप टीवी के लिए बुकिंग कर देंगे तो फिर कंपनी आपसे कुछ डिटेल्स पूछेगी जैसे घर में कितने लोग हैं, इनकम स्केल कितना है, पसंद-नापसंद आदि. इस डेटा को कंपनी फिर एडवरटाइजर्स को देती है जिसके आधार पर आपको टीवी के निचली स्क्रीन पर Ads दिखेंगे. इस टीवी में एक मेन स्क्रीन होगी और एक सब-स्क्रीन (9इंच) नीचे की तरफ होगी जिसमें आपको Ads दिखेंगे. इन Ads पर क्लिक कर आप कोई भी एक्शन ले सकते हैं जैसे बुकिंग या उस आइटम को आर्डर करना आदि. आपके टेस्ट और प्रिफरेंस के आधार पर आपको अलग-अलग Ads पिच किए जाएंगे.    


ध्यान दें, टीवी को आर्डर करने से पहले इससे जुड़े T&C को ध्यानपूर्वक पढ़ लें क्योकि कंपनी आपके निजी डेटा पर नजर रखेगी और उसका इस्तेमाल अपने कामों के लिए करेगी. इस टीवी के साथ एक कैमरा भी मिलता है. हालांकि उसमें एक शटर कम्पनी की तरफ से दिया जाता है. भारत में ये टीवी आर्डर नहीं किया जा सकता. 


यह भी पढ़ें: Lava Agni 2 5G हुआ लॉन्च, बजट रेंज में मिलेगा 50MP का कैमरा, 5000mAh की बैटरी और ये प्रोसेसर