TCL C11 Smart TV Price: टीसीएल (TCL) ने अपने लेटेस्ट स्मार्ट स्क्रीन टीवी लाइनअप लॉन्च किया है. लाइनअप के तहत कंपनी ने इसमें 65, 75 और 85 इंच के टीवी लॉन्च किए हैं. इन्हें TCL C11 स्मार्ट टीवी (TCL C11 Smart TV) कहा गया है. इनमें 144Hz रिफ्रेश रेट है. हालांकि इन्हें चाइना में ही लॉन्च किया गया है. इन स्मार्ट टीवी को खासतौर से हाई क्वालिटी वीडियो कंटेंट (High Quality Video Content) देने के लिए डिजाइन किया गया है. इसके लिए कंपनी ने इसमें क्वांटम डॉट मैट्रिक्स लाइट कंट्रोल दिया है और अल्ट्रा हाई कलर सरगम है. अच्छा रिफ्रेश रेट होने की वजह से बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी आउटपुट (Picture Quality Output) मिलेगा. माना जाता है कि इस टीवी बेहतरीन क्लियर क्वालिटी होती है, क्योंकि इस टीवी में नैनो स्केल बायोनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है.


TCL C11 Smart TV फीचर्स:


न्यू C11 स्मार्ट टीवी (C11 Smart TV) हाई क्वालिटी वाली वीडियो कंटेंट देने के लिए मॉडर्न टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. टीवी में बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी के लिए नैनो-स्केल बायोनिक तकनीक भी है. C11 एक फ्रेमलेस पैनोरमिक QLED स्क्रीन को स्पोर्ट करता है और यह Onkyo 2.1 हाई-फाई ऑडियो से लैस है.


TCL C11 स्मार्ट टीवी स्मार्ट कंट्रोल जेस्चर, फोर-वे प्रोजेक्शन और एनएफसी टच प्रोजेक्शन (NFC Touch Projection) को सपोर्ट करता है. इसमें मिलिरो टी1 चिप है जो कई पहलुओं में पिक्चर कंटेंट कस्टमाइज करने में मदद करता है. कलर लेयरिंग, पिक्चर नॉइज और एज जेग्डनेस जैसी समस्याओं को सुपर चिप T1 द्वारा कंट्रोल किया जाता है.


टीसीएल सी11 (TCL C11) टीवी रिप्लेक्टेड साउंड को चुनने, कमरे के स्ट्रक्चर की पहचान करने और इस तरह इसके ऑडियो आउटपुट को कस्टमाइज करने में सक्षम है. इसमें एंबियंट लाइट सेंसिंग क्षमताएं भी हैं.


टीसीएल सी11 टीवी की कीमत (TCL C11 TV Price)


टीसीएल सी11 (TCL C11) स्मार्ट टीवी की कीमत 10,999 युआन (करीब 1 लाख 27 हजार रुपये) से शुरू होती है. ये स्मार्ट टीवी स्पेशली हाई क्वालिटी वाली वीडियो कंटेंट देने के लिए डिजाइन किए गए हैं