Vivo Y33e 5G Smartphone: वीवो के कई बजट फोन मार्केट में हैं, इसी कड़ी में वीवो ने अपनी वीवो वाई सीरीज (Vivo Y Series) के और फोन को लॉन्च कर दिया है. Vivo Y33e 5G को आधिकारिक तौर पर चीन में लॉन्च किया गया है. चाइनीज मैन्युफैक्चरर के पास पहले से ही अपनी Y सीरीज में Vivo Y33s और Vivo Y33T स्मार्टफोन हैं. नया वीवो वाई33ई (Y33e 5G) एक किफायती हैंडसेट है जो मीडियाटेक (MediaTek) डाइमेंशन 700 SoC से ऑपरेट होता है. वीवो वाई सीरीज के इस फोन में 5,000mAh की बैटरी और 10W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है. स्मार्टफोन एंड्रॉइड 12-बेस्ड ओरिजिन ओशन ओएस पर चलता है. वीवो वाई33ई 5जी (Vivo Y33e 5G) में HD+ (720x1,600 पिक्सल) रिजॉल्यूशन वाली 6.51 इंच की एलसीडी स्क्रीन और 60 हर्ट्ज़ का रिफ्रेश रेट है.


वीवो वाई33ई 5जी की कीमत (Vivo Y33e 5G Price)


वीवो वाई33ई 5जी के चाइना में जून में खरीदने के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद है. 4GB RAM + 128GB स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन के लिए इस स्मार्टफोन की कीमत CNY 1,299 (लगभग 15,000 रुपये) है. वीवो हैंडसेट के लिए फ्लोराइट ब्लैक और मैजिक ब्लू कलर ऑप्शन है.


Vivo Y33e 5G स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स


इस स्मार्टफोन में 60Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.51 इंच की HD+ LCD स्क्रीन, 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो और 88.99% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो है. हुड के तहत, Vivo Y33e 5G एक ऑक्टा-कोर डाइमेंशन 700 SoC को Mali-G57 GPU के साथ जोड़ा गया है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 12 को बॉक्स के बाहर एक ओरिजिन ओशन ओएस स्किन के साथ बूट करता है.


ऑप्टिक्स के लिए यह डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस है, जिसमें f/2.2 अपर्चर वाला 13-MP का प्राइमरी सेंसर और f/2.4 अपर्चर वाला 2-MP का सेकेंडरी सेंसर शामिल है. फ्रंट में f/2.0 अपर्चर वाला 8-MP का सेल्फी कैमरा भी है जो वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच में रखा गया है.


पलक झपकते ही हो जाएगा अनलॉक?


वीवो वाई33ई 5जी का डाइमेंशन 164x75.84x8.45 मिलीमीटर और वजन 198 ग्राम है. सुरक्षा के लिए यह एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है. यह फेस वेक फीचर के साथ भी आता है जिसके बारे में दावा किया जाता है कि यह आपके हैंडसेट को पलक झपकते ही अनलॉक कर देगा. यह 5G हैंडसेट डुअल-बैंड वाई-फाई और ब्लूटूथ v5.1 वायरलेस कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है. इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक है.