Airtel Plans: भारत का दूसरा सबसे बड़ा टेलीकॉम ऑपरेटर एयरटेल जल्द ही अपने प्लान्स की कीमत बढ़ा सकता है. इस बात का इशान किसी और ने नहीं बल्कि खुद कंपनी के चेयरमैन सुनिल मित्तल ने दिया है. एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल ने हाल ही में एनडीटीवी प्रॉफिट को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि कंपनी बाजार को टिकाऊ बनाए रखने के लिए भारत में टेलीकॉम रेट बढ़ाएगी.


एयरटेल प्लान्स की कीमत बढ़ेगी?


हालांकि, सुनिल मित्तल ने इस बात खुलासा नहीं किया है कि एयरटेल प्लान्स की कीमत कब तक बढ़ेगी, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2024 के सेकंड हॉफ यानी जून के बाद एयरटेल अपने टैरिफ प्लान्स की कीमत बढ़ा सकती है.


एयरटेल कंपनी का लक्ष्य आने वाले महीनों में प्रति यूज़र्स औसत रेवेन्यू (ARPU) को 208 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये करना है. आपको बता दें कि एयरटेल भारत में लगातार अपनी 5G सर्विस का विस्तार कर रहा है. दरअसल, 5जी सर्विस को भारत में फैलाने के लिए कंपनी  स्पेक्ट्रम और अन्य बुनियादी इंफ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड करने के लिए 40,000 रुपये से अधिक खर्च कर रही है. इस वजह से कंपनी अब धीरे-धीरे अपने निवेश की भरपाई करना चाह रही है.


जियो और वीआई क्या करेंगे?


गौर करने वाली बात है कि भारत के टेलीकॉम सेक्टर में टैरिफ प्लान्स की रेट में दिसंबर 2021 के बाद से कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है. हालांकि, ध्यान देने वाली बात है कि भारत में जब से इन टेलीकॉम कंपनियों ने 4जी सर्विस की शुरुआत की है, तब से कंपनियां हर 2-3 साल में टैरिफ प्लान्स की कीमत बढ़ाते हुए आई है.


भारतीय टेलीकॉम सेक्टर में तीन कंपनियों का सबे ज्यादा बोलबोला है, जिसमें एयरटेल के अलावा जियो और वोडाफोन-आइडिया का नाम शामिल है. हालांकि बीएसएनएल का भी भारतीय टेलीकॉम में एक बड़ा रोल है, लेकिन कंप्टीशन में यह कंपनी एयरटेल, जियो और वोडाफोन से काफी पीछे है.


ऐसे में अगर एयरटेल अपने प्लान्स की कीमत को बढ़ाती है, तो जियो और वोडाफोन-आइडिया की कंपनी भी अपने-अपने टैरिफ प्लान्स की कीमत बढ़ा सकती है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इन तीनों कंपनी ने नवंबर 2021 में भी ऐसा ही पैटर्न फॉलो किया था. उस वक्त भी एयरटेल ने अपने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान की कीमत को 20% तक बढ़ाया था, और उसके बाद उसी महीने में जियो और वोडाफोन-आइडिया ने भी अपने-अपने प्लान्स की कीमत बढ़ा दी थी.


यह भी पढ़ें:


Top Smartphones launches in March 2024: नथिंग से लेकर वीवो तक मार्च में लॉन्च होंगे कई धांसू फोन