Car/Bike VIP Number: लोगों में कार और बाइक को लेकर काफी क्रेज देखने को मिलता है. अक्सर लोग व्हीकल के नए मॉडल को लेकर एक्साइटेड नजर आते हैं. कुछ लोगों को कार और बाइक में लगी एलईडी को लेकर क्रेज रहता है, तो कुछ फैन्सी नंबर प्लेट के लिए एक्साइटेड नजर आते हैं. नई गाड़ी के खरीदार अपनी कार या बाइक पर एक अच्छा लगवाना चाहते हैं. वहीं कुछ लोग यूनिक नंबर या वीआईपी नंबर की तलाश में रहते हैं. यहां जानिए कार या बाइक के लिए यूनिक नंबर किस तरह लिया जा सकता है.


7 आसान स्टेप्स से ले VIP नंबर


सात आसान स्टेप्स की मदद से VIP नंबर के शौकीन लोग अपना मनपसंद नंबर पा सकते हैं. इन आसान स्टेप्स को फॉलो करने से कार और बाइक के लिए VIP नंबर लिया जा सकता है.


1. VIP नंबर लेने के लिए सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है. इसके लिए भारत सरकार की वेबसाइट मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट और हाईवे पर जाना होगा. वहां पब्लिक यूजर के रूप में रजिस्टर करना है.


2. रजिस्ट्रेशन के बाद आपको जो VIP नंबर चाहिए, उस नंबर को वहां डालें.


3. इसके बाद रजिस्ट्रेशन फीस और वीआइपी नंबर बुकिंग फीस का भुगतान करें.


4. भुगतान करने के बाद आप अपने चुने गए नंबर की बिडिंग प्रोसेस में शामिल हो पायेंगे. ऐसा हो सकता है कि जो नंबर आपने चुना है, उसके लिए किसी और व्यक्ति ने भी रजिस्ट्रेशन किया है. अपना मनपसंद नंबर लेने के लिए आपको बिडिंग प्रोसेस का हिस्सा बनना होगा.


6. बिडिंग के दौरान VIP नंबर के लिए एक्स्ट्रा अमाउंट का भुगतान आपको करना होगा. VIP नंबर मिलने के बाद बची हुई राशि को भी जमा कर दें.


7. इसके बाद अपने क्षेत्रीय ट्रांसपोर्ट ऑफिस (RTO) जाकर अपने VIP नंबर मिलने के बारे में जानकारी प्राप्त करें और मिले नंबर के अनुसार उसे अपनी गाड़ी पर लगाएं.


इस तरह से आप VIP नंबर को प्राप्त कर पायेंगे. वीआइपी नंबर प्राप्त करने के लिए, सामान्य नंबर की तुलना में अतिरिक्त धनराशि को जमा करना होगा.


ये भी पढ़ें


भारत का पहला लग्जीरियस मोटरहोम देखा आपने? फ्रिज-टीवी से लेकर वॉशरूम तक सभी कुछ है आलीशान


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI