WhatsApp security code: मेटा के स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप ने यूजर्स के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड चैट की सुविधा शुरू की है. इस सुविधा की खास बात ये है कि इस चैट में एन्क्रिप्टेड मैसेज सुरक्षित रूप से भेजे जाते हैं, पाए जाते हैं और वॉट्सऐप द्वारा पढ़े भी नहीं जाते हैं. ये मैसेज एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड चैट सुरक्षा कोड द्वारा सुरक्षित होते हैं.


वॉट्सऐप चैट सुरक्षा कोड


वॉट्सऐप पर हर यूजर के पास एक यूनिक सुरक्षा कोड होता है जिसका इस्तेमाल यह वेरिफाई करने के लिए किया जाता है कि आपके द्वारा उस चैट पर भेजे जाने वाले कॉल और मैसेज एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड हैं. सुरक्षा कोड को खास की के विजुअल वर्जन की मदद से डिस्क्राइब किया जाता है. वॉट्सऐप यूजर की कॉन्टैक्ट जानकारी कोड को 60 अंकों की संख्या और एक क्यूआर कोड के रूप में दिखाया जाता है.
 
WhatsApp पर सुरक्षा कोड नोटिफिकेशन


कभी-कभी, एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड चैट में इस्तेमाल किए जाने वाले ये सुरक्षा कोड बदल सकते हैं. यह संभवत: आपके या आपके कॉन्टैक्ट को वॉट्सऐप को फिर से इंस्टॉल करने, फोन स्विच करने, या पेयर्ड डिवाइस को जोड़ने या हटाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. आप यह देखने के लिए हमेशा ये चेक कर सकते हैं कि किसी कॉन्टैक्ट का सुरक्षा कोड सही है या नहीं.


एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड चैट में, जब भी किसी कॉन्टैक्ट के फोन का सुरक्षा कोड बदलता है, तो आप अलर्ट पाने के लिए सुरक्षा नोटिफिकेशन शुरू कर सकते हैं. हर डिवाइस पर जहां आप नोटिफिकेशन पाना चाहते हैं, के लिए सेटिंग चालू होनी चाहिए. आप डेस्कटॉप, आईओएस और एंड्रॉइड डिवाइस के लिए सुरक्षा कोड नोटिफिकेशन चालू कर सकते हैं. यहां हमने  इसको चालू करने के तरीका बताया है.


Android पर WhatsApp सुरक्षा कोड नोटिफिकेशन इनेबल करना



  1. अपने मोबाइल फोन में वॉट्सऐप खोलें 

  2. थ्री-डॉट मेन्यू बटन पर टैप करें और सेटिंग्स में जाएं.

  3. अकाउंट ऑप्शन पर टैप करें.

  4. सुरक्षा नोटिफिकेशन टैब पर जाएं.

  5. इस डिवाइस पर सुरक्षा नोटिफिकेशन दिखाएं के लिए टॉगल चालू करें.


IPhone पर WhatsApp सुरक्षा कोड नोटिफिकेशन इनेबल करना



  1. अपने स्मार्टफोन में वॉट्सऐप खोलें. 

  2. सेटिंग टैब पर जाएं. 

  3. अकाउंट ऑप्शन पर टैप करें. 

  4. सुरक्षा टैब पर जाएं.

  5. इस फ़ोन पर सुरक्षा सूचनाएँ दिखाएँ के लिए टॉगल चालू करें.


डेस्कटॉप पर WhatsApp सुरक्षा कोड नोटिफिकेशन इनेबल करना



  1. अपने कंप्यूटर पर वॉट्सऐप खोलें या वॉट्सऐप वेब पर जाएं.

  2. थ्री-डॉट मेन्यू बटन पर क्लिक करें.

  3. सेटिंग्स पर जाएं.

  4. सुरक्षा विकल्प चुनें.

  5. कंप्यूटर पर सुरक्षा नोटिफिकेशन दिखाने के लिए टॉगल चालू करें.


यह भी पढ़ें- Google Meet कॉल्स के लिए ऐसे बनाएं नया ग्रुप