iOS 16 image cut outs: Apple ने IOS 16 के साथ कई दिलचस्प और काम के फीचर्स पेश किए हैं. ऐसा ही एक फीचर है विजुअल लुकअप. यह फीचर Apple डिवाइस पर उपलब्ध लाइव टेक्स्ट फीचर के समान है. विज़ुअल लुक अप यूजर्स को किसी फोटो के बैकग्राउंड को हटाने मैसेज जैसे ऐप्स में रखने के लिए उसे टैप और होल्ड करने की अनुमति देता है. इस नई सुविधा के साथ उपयोगकर्ता आसानी से किसी फोटो को बैकग्राउंड से अलग कर सकते हैं और मैसेज में पेस्ट कर सकते हैं और इसे स्टिकर के रूप में उपयोग कर सकते हैं.


ऐसे आजमाएं ये शानदार फीचर


यह फीचर चैट को और भी मजेदार बनाता है और ये लंबी ग्रुप चैट के दौरान कई लोगों को पसंद आएगा. अगर आप भी Apple के इस नए शानदार फीचर को आजमाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:



  1. अपने iPhone पर फ़ोटो ऐप खोलें

  2. अब अपने फोन की गैलरी से उस आब्जेक्ट के साथ एक तस्वीर ढूंढें जिसे आप काटना चाहते हैं

  3. यह एक पालतू जानवर, एक व्यक्ति या कोई अन्य चीज हो सकती है

  4. अब आपको केवल ऑबजेक्ट पर तब तक प्रेस करना है जब तक कि आप एक हैप्टिक कंपन महसूस न करें

  5. आप देखेंगे कि आपके द्वारा चुने गए ऑबजेक्ट के चारों ओर एक सफेद बॉर्डर दिखाई देगा.

  6. इसके बाद आपको बस कॉपी करने के लिए उस पर टैप करना है और फिर सब्जेक्ट को शेयर करना है.


बता दें कि पिछले दिनों एप्पल ने सभी नए औऱ पुराने आईफोन के लिए नए ऑपरेटिंग सिस्टम को लॉन्च किया है. एप्पल ने आईओएस 16 में कई नई फीचर्स को जोड़ा है. लेकिन इसकी कई खामियां भी सामने आ रही हैं. सबसे बड़ी परेशानी ये है कि इसको अपग्रेड करने के बाद रियर कैमरे से खीचीं गई फोटो की क्वालिटी काफी खराब हो रही है.


ये भी पढ़ें-


WhatsApp ने 23 लाख से ज्यादा अकाउंट किए बैन, जानें बैन की वजह, कहीं आपका अकाउंट तो नहीं है शामिल?


Upcoming Smartphones in October: अक्टूबर में लॉन्च हो सकते हैं ये स्मार्टफोन, देखें लिस्ट