इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीज़न को शुरू होने में अब महज़ कुछ घंटो का वक्त रह गया है. इस सीज़न का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. इससे पहले आईपीएल 2018 में भी CSK और MI ने ही सीज़न का पहला मुकाबला खेला था, जिसमें चेन्नई को एक विकेट से जीत मिली थी. आईपीएल में जब भी ये दोनों टीमें आमने-सामने होती हैं, तो रोमांच अपने चरम पर होता है. आइये जानें कि आईपीएल 2018 में चेन्नई ने किस तरह मुंबई को मात दी थी.


चेन्नई ने टॉस जीतकर लिया था गेंदबाज़ी का फैसला


आईपीएल 2018 के पहले मुकाबले में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला लिया था. मुंबई के लिए कप्तान रोहित शर्मा और एविन लुईस पारी की शुरुआत करने आए थे. हालांकि, चेन्नई के शानदार बॉलिंग अटैक के सामने मुंबई ने सिर्फ सात रनों पर अपना पहला और 20 रनों पर दूसरा विकेट खो दिया था. इसके बाद इशान किशन ने 40 और सूर्यकुमार यादव ने 42 रनों की पारी खेलकर टीम को संभाला. वहीं अंत में हार्दिक पंड्या नाबाद 22 और क्रुणाल पंड्या नाबाद 41 ने टीम का स्कोर 165 तक पहुंचा दिया. CSK के लिए इमरान ताहिर और दीपक चहर ने एक-एक और शेन वॉटसन ने दो विकेट लिए थे.


रोमांचक मुकाबले में आखिरी विकेट से चेन्नई ने जीता था मैच


मुंबई से मिले 166 रनों के लक्ष्य के जवाब में चेन्नई ने शानदार शुरुआत की. लेकिन इसके बाद चेन्नई ने नियमित अंतराल पर विकेट खो दिए. एक समय धोनी एंड कंपनी ने सिर्फ 84 रनों पर अपने छह विकेट गवा दिए थे. लेकिन ड्वेन ब्रावो एक तरफ से डटे रहे और सिर्फ 30 गेंदो में सात छक्कों की मदद से 68 रन बना डाले. इससे पहले सुरेश रैना (04), धोनी (05) और रविंद्र जडेजा (12) पवेलियन लौट चुके थे. हालांकि, 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर ब्रावो भी चलते बने. आखिरी ओवर में चेन्नई को जीत के लिए छह गेंदो में सात रनों की ज़रूरत थी और उसने दो गेंद शेष रहते ही लक्ष्य का पीछा कर लिया. हालांकि, मुंबई के लिए हार्दिक पंड्या और मयंक मार्केंडे्य को तीन-तीन सफलता मिली थीं. वहीं ब्रावो की शानदार पारी के लिए उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार दिया गया था.