PUBG ने गेम लवर्स को अपना दीवाना बना रखा है. पबजी का 13 सीजन शुरू हो चुका है. अब इसमें 1-UC Bounty Raid ऑफर चल रहा है. इस ऑफर के तहत प्लेयर्स को स्किन जीतने का मौका मिल सकता है. पबजी मोबाइल ने ट्वीट के जरिए बताया था कि ये ऑफर 19 जून तक रहेगा.


पबजी के इस ऑफर में स्किन को खरीदना आसान काम नहीं है. इसमें ड्रॉ निकलता है जिसके बाद ही प्लेयर को विनर घोषित किया जाता है. PUBG Mobile में 1-यूसी बाउंटी रेड इवेंट में हिस्सा लेने के लिए प्लयेर्स को अपनी मर्जी से एक आइटम सलेक्ट करना होगा और 1 UC का बाउंटी वाउचर खरीदना होगा. इसके बाद प्लेयर उस सलेक्ट किए गए आइटम के लिए ड्रॉ का हिस्सा बन जाएगा. हर आइटम के लिए भागीदारी की जरूरत होती है और जब ये पूरी हो जाती है, तो ड्रॉ निकाला जाता है जिसमें एक प्लेयर विनर बनता है.


ज्यादा वाउचर खरीदने से बढ़ेगी जीत की संभावना


बाउंटी वाउचर खरीदने वाले खिलाड़ियों को हर वाउचर के लिए 10 बीपी या 2 एजी दिया जाएगा. इस बात का ध्यान रखें कि प्लेयर्स ड्रॉ के लिए जितने ज्यादा वाउचर खरीदेंगे, प्लेयर्स को जीतने का उतना ही मौका मिलेगा. विनर का अनाउंसमेंट बाउंटी विनर सेक्शन में किया जाएगा. इसके बाद नया राउंड शुरू होगा. 1-UC Bounty Raid में हथियारों, वाहनों, वस्तुओं और कैरेक्टर्स को स्किन में ऐड किया गया है.


अलग दिखने के लिए करते हैं स्किन का यूज


बता दें कि PUBG Mobile के मेन कैरेक्टर को अलग-अलग स्किन्स वाले गन से लेकर कपड़े तक पहनाए जा सकते हैं. ये स्किन कैरेक्टर को सबसे अलग दिखाने में मदद करते हैं. कई एक्सक्लूसिव स्किन खरीदने के लिए अच्छे खासे पैसे खर्च करने पड़ते हैं.


ये भी पढ़ें


PUBG Mobile ला रहा Mysterious Jungle Mode, 1 जून को किया जाएगा रोल आउट

PUBG MOBILE: मिल रहा है 50 लाख रुपये जीतने का शानदार मौका, रजिस्ट्रेशन हो चुका है शुरू