How to Protect Personal Data: अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो आप इसके फायदे जानने के साथ ही साइड इफेक्ट्स से भी अच्छी तरह वाकिफ होंगे. आपको पता भी नहीं होता और सोशल मीडिया कंपनीज आपकी पंसद और नापसंद को आंकती रहती हैं. सोशल मीडिया पर जब एक बार लॉगिन करते हैं तो इसके साथ ही आपका डेटा भी बिखरने लगता है. आप इस डेटा को डिलीट भी नहीं कर सकते हैं हालांकि सावधानी बरतने के बाद आप खुद को सेफ रख सकते हैं. 


डेटा वो सूचना होती है, जो कि किसी शख्स की पहचान करा सकता है. इसमें जेनेटिक, बायोमेट्रिक, सेहत, जाति, आर्थिक स्थिति, इंट्रस्ट, पॉलिटिकल रुचि और आईपी एड्रेस जैसी कई चीजें शामिल हैं. 


सोशल मीडिया पर कैसे लीक हो जाता है डेटा?


सोशल मीडिया पर कई ऐसे लिंक मौजूद होते हैं, जिन पर एक बार क्लिक करने से आपके डेटा लीक होने का जोखिम रहता है. अब आप सोच रहे होंगे कि एक लिंक पर क्लिक करने से आपका क्या ही नुकसान हो जाएगा. दरअसल, जब आप किसी आकर्षक दावे में आकर अपनी कोई पर्सनल जानकारी दे देते हैं तो इस तरह के लिंक से यूजर्स का बड़ा डेटाबेस तैयार हो जाता है. इसमें आपका नंबर और नाम दोनों जानकारी चली जाती है. इसके बाद यह डाटा टेलीमार्केटिंग कंपनी को बेच दिया जाता है. इसकी मदद से टेलीमार्केटिंग कंपनियां आपके पास कॉल करते हैं तो उसको आपके बारे में सब पता होता है. 


किस तरह बचा जा सकता है? 


जब भी आप सोशल मीडिया यूज करें तो फोन की प्राइवेसी सेटिंग्स का ध्यान रखें, आपकी पोस्ट्स किन प्लेटफॉर्म्स पर जा रही है? आपके फोटो कौन-कौन देख सकता है, इन सब बातों का खयाल रखें. साथ ही आपके लिए ये जानना बेहद जरूरी है कि कहीं आपका लोकेशन एक्सेस Always Allow जैसे ऑप्शन पर तो सिलेक्ट नहीं है. अगर फोन में ये सेटिंग ऑन होती है तो इसे तुरंत बंद कर दें. 


एक बार जब आप सोशल मीडिया पर अपने डेटा को दर्ज कराते हैं तो ये पूरी तरह से डिलीट नहीं होता है. ऐसे में आपके लिए जरूरी है कि सोशल मीडिया पर अपनी बेहद पर्सनल चीजें कभी शेयर न करें. इसके अलावा घर का एड्रेस, मोबाइल नंबर या फिर बैंक डाटा से रिलेटेड कुछ भी साझा न करें. कुछ भी ऐसा पोस्ट न करें जो आपकी प्राइवेसी को खतरे में डाल दे. इसके अलावा सोशल मीडिया पर टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन सेफ्टी की एक मोटी लेयर है. अगर पासवर्ड हैक भी हो गया तो 2FA आपको इससे बचा सकता है. 


यह भी पढ़ें:-


Free Fire Max Redeem Codes Today: 8 मई 2024 के 100% एक्टिव रिडीम कोड्स, फ्री मिलेंगे Emotes, Pets और बहुत कुछ