Maharashtra Lok Sabha Chunav 2024: आज का युवा सोशल मीडिया पर हर वक्त बिजी रहता है. सोशल मीडिया पर रील बनाना लोगों ने अपनी दिनचर्या का हिस्सा ही बना लिया है. वह वो सोते-जागते, उठते-बैठते कोई भी काम करते हुए रील बनाना पसंद करता है. लेकिन कई बार रील बनाना महंगा भी पड़ जाता है. कई बार लोग रील बनाने की चक्कर में अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं तो कभी कानून के पचड़े में भी फंसते दिखाई देते है. ऐसा ही एक मामला महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले से सामने आया है. 


जहां एक युवक ने वोट डालते हुए रील बना ली और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ गैर-संज्ञेय मामला दर्ज किया.


वोटिंग करते हुए मोबाइल से बनाई वीडियो 
बता दें कि लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मंगलवार को वोटिंग की गई. इस दौरान महाराष्ट्र के रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के रेवदंडा में 244 नंबर पर मतदान हुआ. इस दौरान एक मतदाता प्रसाद शरद गोंधली ने अपना मोबाइल फोन निकाला और वोट करने की प्रक्रिया को फोन में कैद कर लिया और एक विशेष उम्मीदवार को वोट करते हुए रील भी बनाई. जिसके बाद प्रसाद शरद गोंधली इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट और व्हाट्सऐप स्टेटस पर लगा दिया.


आरोपी युवक पर गैर-संज्ञेय मामला दर्ज 
प्रसाद शरद गोंधली का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने संज्ञान लेते मतदान प्रक्रिया से संबंधित गोपनीयता मानदंडों का उल्लंघन करने के आरोप में उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. प्रसाद शरद गोंधली के खिलाफ रेवदंडा पुलिस स्टेशन में गैर-संज्ञेय मामला दर्ज किया गया है. 


वहीं मध्य प्रदेश से भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है जहां मतदान की गोपनीयता भंग करने के आरोपी एक बीजेपी नेता सहित 2 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. इन लोगों ने वोट डालते हुए अपने मोबाइल से वीडियो बनाया था. जिसके बाद उन्होंने वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया.


यह भी पढ़ें: 'BJP संविधान बदलने के लिए जीतना चाहती है 400 से ज्यादा सीटें, उद्धव ठाकरे का दावा