Smartphones to be launched in april 2023: अगर आप अपने लिए इस महीने नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपको उन स्मार्टफोन के बारे में बताने वाले हैं जो इस महीने मोबाइल कंपनियां लॉन्च करने वाली हैं. इस महीने बजट स्मार्टफोन से लेकर फ्लैगशिप और प्रीमियम रेंज के कई स्मार्टफोन अलग-अलग कंपनियां लॉन्च करेंगी. आप अपने बजट के हिसाब से बेस्ट फोन चुन सकते हैं. ये सभी स्मार्टफोन 5G सपोर्टेड होंगे. 


OnePlus Nord CE 3 Lite


चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस 4 अप्रैल को एक बजट फोन OnePlus Nord CE 3 Lite को बाजार में लॉन्च करेगी. स्मार्टफोन में आपको 5000 एमएएच की बैटरी 67 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिलेगी. मोबाइल फोन की कीमत 22,000 रुपये के आसपास हो सकती है. हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है.


Asus ROG Phone 7


Asus भारत में 13 अप्रैल को 2 स्मार्टफोन Asus ROG Phone 7 और Asus ROG Phone 7 अल्टीमेट को लॉन्च कर सकता है. दोनों स्मार्टफोन में आपको स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 2 चिपसेट का सपोर्ट मिलेगा. फोन 6.78 इंच की स्क्रीन और 6000mah की बैटरी के साथ आ सकता है जो 65 वॉट की चर्जिंग को सपोर्ट करेगी. 


Vivo X90 Series


चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी विवो इस महीने Vivo X90 सीरीज भारत में लॉन्च कर सकती है. ये स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में कंपनी पहले ही लॉन्च कर चुकी है. इस सीरीज के तहत कंपनी 3 मोबाइल फोन, वीवो X90, वीवो X90 Pro और वीवो X90 Pro को लॉन्च करेगी. कुछ फेमस टिपस्टर ने भी इस सीरीज के भारत में मार्च महीने में लॉन्च होने की बात कही है. हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर कंपनी ने इस बात का ऐलान नहीं किया है.


Poco F5


पोको इस महीने भारत में Poco F5 और Poco F5 प्रो 5G को लॉन्च कर सकता है. बेस मॉडल में आपको 6.67 इंच एमोलेड डिस्पले मिलेगी जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. मोबाइल फोन में 5000 एमएच की बैटरी 67 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिल सकती है. ये जानकारी योगेश बरार ने ट्विटर अकाउंट के जरिए शेयर की है.


VIVO V27e


विवो इस महीने के अंत तक भारत में 1 बजट स्माटफोन VIVO V27e को लॉन्च कर सकता है. इसमें आपको मीडियाटेक हेलिओ G99 चिपसेट देखने को मिल सकता है. ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हुए VIVO V27e में ट्रिपल कैमरा सेटअप, 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग और कई बढ़िया फीचर्स दिए गए हैं.


Realme GT Neo 5 SE


रियल मी इस महीने Realme GT Neo 5 SE को लॉन्च कर सकता है. मोबाइल फोन में आपको 6.74 इंच की एमोलेड डिस्पले 144hz के रिफ्रेश रेट के साथ मिल सकती है. इसमें 5500 एमएएच की बैटरी, स्नैपड्रैगन 7 प्लस जनरेशन 2 एसओसी का सपोर्ट, 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग मिल सकती है.



ध्यान दें, ये खबर लीक रिपोर्टस पर आधारित है. मोबाइल फोन्स के लॉन्च को लेकर अभी तक बेहद कम कंपनियों ने ऑफिशल अनाउंसमेंट की है. 


यह भी पढ़ें: क्या AC से निकलने वाला पानी गंदा होता है? जानिए यह क्यों निकलता है...