स्मार्टफोन के स्मूथ चलने में मेमोरी यानी स्टोरेज की बड़ी भूमिका है. अगर मेमोरी फुल हो जाए तो स्मार्टफोन का परफॉर्मेंस बुरी तरह प्रभावित हो सकता है. ऐसे में स्मार्टफोन में पर्याप्त मेमोरी का होना बेहद जरूरी है. अगर आपका स्मार्टफोन फुल हो गया है तो आप अपने Whatsapp में मौजूद गैर जरूरी फोटो-वीडियो को डिलीट कर सकते हैं. इससे स्मार्टफोन के मेमोरी में स्पेस बनेगा और आपका स्मार्टफोन काम करने लगेगा.


इन-बिल्ट स्टोरेज टूल है यूजफुल


   - व्हाट्सऐप (Whatsapp) की सेटिंग्स में जाकर स्टोरेज मैनेजर का इस्तेमाल कर यह देख सकते हैं कि किस फाइल ने कितना स्टोरेज घेर रखा है. इसके बाद उन फाइल्स को आप डिलीट कर सकते हैं, जो आपके लिए काम का नहीं है.
   - इसके लिए व्हाट्सऐप सेटिंग्स में जाएं. अब ऐप की होम स्क्रीन पर थ्री डॉट पर क्लिक करें और फिर सेटिंग्स में जाएं.
    -इसके बाद Storage and Data पर क्लिक करें और फिर Manage Storage पर क्लिक करें.
    -ऐसा करने पर व्हाट्सऐप द्वारा यूज स्टोरेज की डिटेल, सजेशन और मीडिया साइज के मुताबिक चैट लिस्ट दिखाई देंगी.
   -यहां सबसे ज्यादा जगह लेने वाली फाइल को देखें. 5MB से बड़ी फाइल पर जाकर एक फोटो पर लॉन्ग प्रेस करें और फिर दूसरी फाइल्स पर टैप कर सलेक्ट करें और Delete बटन पर क्लिक कर दें.


चैट सेटिंग से भी डिलीट का है ऑप्शन


चैट सेटिंग में जाकर भी मीडिया फाइल सलेक्ट किया जा सकता है. चैट स्क्रीन पर आ रहे तीन डॉट पर क्लिक करें या प्रोफाइल आइकन पर क्लिक कर भी चैट सेटिंग में जाएं. वहां Mediam, Links और Docs के ऑप्शन पर क्लिक कर दें. ऐसा करने पर चैट में शेयर सभी मीडिया फाइल्स आ जाएंगी. यहां फाइल्स को सलेक्ट कर डिलीट कर सकते हैं.


गैलरी में भी जाकर सीधे कर सकते हैं डिलीट


स्मार्टफोन की गैलेरी में जाकर भी व्हाट्सऐप फोटोज डिलीट किया जा सकता है. इसके अलावा Google Photos में जाकर भी व्हाट्सऐप फोटो डिलीट कर सकते हैं. इसके लिए फोटोज ओपन करें और फिर लाइब्रेरी में जाएं. फिर वैसे फोटोज-वीडियो को सलेक्ट करें, जिन्हें डिलीट करना है. डिलीट करने के लिए Move to Trash ऑप्शन पर क्लिक करें. इन फाइल्स को हमेशा के लिए Library पर क्लिक करें. फिर डिलीट पर जाकर उन फाइल को सलेक्ट कर लें, जिन्हें डिलीट करना चाहते हैं और फिर Delete Permanently पर क्लिक कर दें.


यह भी पढें


Smartphone: अगले महीने नया फोन लेने की सोच रहे लोग गांठ बांध लें ये तारीखें, एक से बढ़कर एक फोन होंगे लॉन्च