Smart TV :  फेस्टिव सीजन शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. ई-कॉमर्स साइट अमेजन और फ्लिपकार्ट ने अपनी सेल की पहले ही घोषणा कर दी है, जो 8 अक्टूबर से शुरू हो रही हैं. अगर आप इस साल वर्ल्ड कप को नए टीवी पर देखाना चाहते हैं, तो आपके पास बेस्ट समय है, क्योंकि 8 अक्टूबर से ही क्रिकेट वर्ल्ड कप का आगाज हो रहा है और फेस्टिव सेल भी 8 अक्टूबर से शुरू हो रही है. ऐसे में आप अपने घर के लिए नया स्मार्ट टीवी खरीद सकते हैं. यहां हम आपको कुछ स्मार्ट टीवी की डिटेल बता रहे हैं.


Redmi F Series 4K Ultra HD Smart LED Fire TV


रेडमी की ये स्मार्ट टीवी 43 इंव की है और इसकी प्राइस 42,499 रुपये है, जिसे आप केवल 24,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इस स्मार्ट टीवी में आपको Netflix, Prime Video, Jio Cinema and 12000+ apps from Fire TV Appstore, Apple TV, Disney + Hotstar, YouTube जैसे OTT प्लेटफॉर्म का एक्सेस मिलेगा.


Acer Series Full HD Smart LED Google TV


एस्सार की इस स्मार्ट टीवी की ओरिजनल प्राइस 29,999 रुपये है, जिसे आप केवल 16,999 रुपये में खरीद सकते हैं.Acer Series Full HD Smart LED Google TV में आपको नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, जी5, Eros Now, सोनी लिव, यूट्यूब और डिज्जनी हॉटस्टार जैसे OTT प्लेटफॉर्म का एक्सिस मिलेगा.


OnePlus Y Series HD Ready LED Smart Android TV 32Y1


वनप्ल्स की ये स्मार्ट टीवी 32 इंच की है और इसकी ओरिजनल प्राइस 19,999 रुपये है, जिसे आप केवल 12,999 रुपये में खरीद सकते हैं. OnePlus Y Series HD Ready LED Smart टीवी में आपको नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, जी5 जैसे कई ओटीटी प्लेटफॉर्म का एक्सेस मिलेगा.


Samsung Wondertainment Series HD Ready LED Smart TV


सैमसंग का ये स्मार्ट टीवी 32 इंच का है, जिसमें आपको नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, जी5, Eros Now, सोनी लिव, यूट्यूब और डिज्जनी हॉटस्टार जैसे OTT प्लेटफॉर्म का एक्सिस मिलेगा. इस स्मार्ट टीवी की ओरिजनल प्राइस 22,990 रुपये है जिसे आप केवल 14,990 रुपये में खरीद सकते हैं.


यह भी पढ़ें : 


Festive Discount : सबसे सस्ते 5G फोन पर मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट, यहां जानें ऑफर की डिटेल