Festive Discount : HMD ग्लोबल, वह कंपनी जिसके पास Nokia ब्रांडेड स्मार्टफोन बनाने का लाइसेंस है, ने हाल ही में भारत में Nokia G42 5G लॉन्च किया है. यह स्मार्टफोन 12,599 रुपये की कीमत के साथ आता है. हालाँकि, 5G स्मार्टफोन आगामी अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल के दौरान रियायती कीमत पर उपलब्ध होगा.


Nokia G42 5G पर डिस्काउंट


नोकिया के इस 5G स्मार्टफोन की प्राइस 12,599 रुपये है. लेकिन फेस्टिव सेल में आप Nokia G42 5G स्मार्टफोन को केवल 11,999 रुपये में खरीद सकते हैं. आपको बता दें Nokia G42 5G पर मिलने वाला ये डिस्काउंट 8 अक्टूबर से शुरू हो रही अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिव सेल में मिलेगा. जहां से आप ग्रे और पर्पल कलर में Nokia G42 5G खरीद सकते हैं.


Nokia G42 5G के फीचर्स  


Nokia G42 5G को एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. इसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है जिसे 12,599 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इसे सो ग्रे और सो पर्पल कलर में खरीदा जा सकेगा. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का है. बाकी के दो 2 मेगापिक्सल के सेंसर हैं. सेल्फी के लिए फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है.


कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, जीपीएस, एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ 5.1 और वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी/एक्स जैसे फीचर्स शामिल हैं. इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. साथ ही डस्ट और वॉटर रेस्सिटेंट के लिए IP52 रेटिंग दी गई है. Nokia G42 5G में 20W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कंपनी के दावे अनुसार, एक बार के चार्ज में तीन तक प्लेटाइम देती है.


सैमसंग भी दे रहा है डिस्काउंट


दक्षिण कोरिया स्थित टेक दिग्गज ने कई स्मार्टफोन मॉडलों के लिए त्योहारी सीजन ऑफर की घोषणा की है. इन नए ऑफर्स से कंपनी द्वारा पेश किए जाने वाले हाई-एंड और बजट दोनों स्मार्टफोन की कीमतें कम हो जाएंगी. ये ऑफर गैलेक्सी एस22 जैसे प्रीमियम स्मार्टफोन और अन्य एम और एफ सीरीज के स्मार्टफोन पर लागू होंगे.


गैलेक्सी S21 FE, गैलेक्सी S22, गैलेक्सी F54 5G, गैलेक्सी F34 5G और गैलेक्सी F14 5G इन ऑफर कीमतों के साथ Flipkart, Samsung डॉट कॉम और चुनिंदा रिटेल स्टोर पर उपलब्ध होंगे. जबकि Galaxy M14 5G और Galaxy M34 5G Amazon, Samsung डॉट कॉम और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे.


यह भी पढ़ें : 


Samsung ने अनाउंस की फेस्टिव सेल, गैलेक्सी S, F और M सीरीज पर मिलेगा तगड़ा डिस्काउंट