Google Diwali Surprise : दिवाली भारतीय त्योहारों में से भारत का एक मुख्य त्योहार है. दिवाली पर सभी लोग दीप जलाकर अपने घरों को रोशन करते हैं. इसके लिए लोग अपने घरों में कलरफुल लाइट्स लगाते हैं और मिट्टी के दिए भी जलाते हैं. इसी तरह दिवाली के आने से पहले ही गूगल ने भी अपने भारतीय यूजर्स को ‘दिवाली सरप्राइज’ दिया है. वैसे तो अभी दिवाली में थोड़ा वक्त है मगर गूगल ने दिवाली को लेकर अपनी तैयारी पूरी कर ली है. इसके लिए जैसे ही आप गूगल पर दिवाली लिखकर सर्च करते हैं तो आपको गूगल का स्पेशल दिवाली सरप्राइज नजर मिलेगा.


गूगल के दिवाली सरप्राइज़ की जानकारी


गूगल इंडिया ने अपने यूजर्स को ट्विटर हैंडल के जरिए दिवाली के स्पेशल सरप्राइज के बारे में बताया है. गूगल की इस ट्वीट में टेक्स्ट के साथ कुछ दीप नजर आते हैं, जिसमें गूगल ने लिखा है, “Just here to say search Diwali for a surprise.” अगर आप भी गूगल के इस दिवाली सरप्राइज को देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको गूगल पर ‘Diwali’ शब्द सर्च करना है.  आप यहां दिवाली को हिंदी या अंग्रेजी किसी भी भाषा में लिख सकते है.


ऐसा करने पर आपको सर्च रिजल्ट में टॉप पर एक ‘दिया’ जलते हुए नजर आएगा. साथ ही रिजल्ट में नीचे की तरफ दिवाली की तारीख, विकिपीडिया पेज व दिवाली पर लिखे अन्य बातें दिखाई देंगी. अब गूगल के सरप्राइज को देखने लिए आपको टॉप पर नजर आ रहे उस दिये पर क्लिक करना है. ऐसा करने पर आपके फोन या डेस्कटॉप की स्क्रीन जगमग करते दियों से भर जाएगी. यही नहीं आप इस एक दिये से स्क्रीन पर दिख रहे कई अन्य दियों को भी जलाया जा सकता है. गूगल का यह दिवाली सर्प्राइज iOS और Android दोनों तरह के डिवाइसेज के लिए है. 


गूगल का यूज करके स्क्रीन पर इस तरह जलाएं दिये


गूगल के दियों को लैपटॉप और फोन दोनों की स्क्रीन पर जलाया जा सकता है. इसके लिए सबसे पहले अपने डिवाइस पर गूगल ओपन करें. अब गूगल के सर्च बार पर Diwali’ या ‘Diwali 2022 लिखकर सर्च पर क्लिक करें. ऐसा करते ही आपको सर्च रिजल्ट में एक ‘दिया’ जलता दिखाई देगा, अतः अब आपको इस दिये पर क्लिक करना है. दिए पर क्लिक करते ही आपको अपनी स्क्रीन पर एक साथ कई दिये दिखाई देने लगेंगे. इन सभी दियों में एक दिया जलता हुआ होगा वहीं बाकि के दिए बुझे हुए दिखाई देंगे. यह काफी एक्साइटेड है कि अब आपको उस एक जलते हुए दिये से बाकी बुझे दियों को जला सकते हैं. साथ ही सभी दियों के जल जाने पर आपकी स्क्रीन जगमगाना शुरू कर देगी.


यह भी पढ़ें


PAN Card को Aadhaar से घर बैठे ऐसे करें लिंक