पिछले कुछ समय से ऑनलाइन स्कैम्स के कई तरीके सामने आए हैं. अब एक नए तरीके में स्कैमर्स एडिटेड फोटो का डर दिखाकर लोगों से ठगी कर रहे हैं. ऐसे एक मामले में पश्चिम बंगाल के एक बुजुर्ग से स्कैमर्स ने लाखों रुपये ठग लिए. ऐसे मामलों से बचने के लिए सावधान रहने की जरूरत है. आइए जानते हैं कि यह मामला क्या था और ऐसे स्कैम से खुद को कैसे बचाया जा सकता है.
वीडियो कॉल से हुई स्कैम की शुरुआत
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दक्षिण दिनाजपुर में रहने वाले एक 70 वर्षीय रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी के पास अनजान नंबर से वीडियो कॉल आती है. वीडियो कॉल करने वाली एक जवान महिला होती है. यहीं से इस पूरे स्कैम की शुरुआत होती है. थोड़े दिन बाद उसके पास फिर एक वीडियो कॉल आती है. वीडियो कॉल करने वाले ने बुजुर्ग की उस महिला के साथ एक एडिटेड फोटो दिखाई. यह देखकर बुजुर्ग डर गया. इसके बाद वीडियो कॉल करने वाली महिला ने बुजुर्ग से पैसे की मांग की. पैसे न देने पर उसने फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर करने का डर दिखाया.
पुलिस अधिकारी बनकर किया कॉल
इसके बाद स्कैमर्स ने पुलिस अधिकारी बनकर बुजुर्ग के पास कॉल किया. उन्होंने बुजुर्ग के सामने झूठा दावा किया कि महिला ने आत्महत्या की कोशिश की है और उसका इलाज चल रहा है. अगर उसके इलाज के पैसे नहीं दिए गए तो गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इससे डरकर बुजुर्ग ने 6.5 लाख रुपये उनके खाते में ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद भी स्कैमर्स की डिमांग खत्म नहीं हुई. बाद में जब पीड़ित को इसका अहसास हुआ तो उसने अपनी पत्नी को यह बात बताई. पत्नी ने बुजुर्ग को मामले की शिकायत पुलिस को देने की सलाह दी.
ऐसे स्कैम से कैसे बचें?
- किसी भी अनजान या संदिग्ध नंबर से आने वाले फोन या वीडियो कॉल्स को रिसीव न करें.
- अगर कोई ब्लैकमेल करने की कोशिश करें तो तुरंत कॉल कट कर दें और मामले को रिपार्ट करें.
- अगर कोई सरकारी अधिकारी बनकर बात कर रहा है तो संबंधित विभाग से उसकी पहचान सत्यापित कर लें.
- किसी भी प्रकार के दबाव में आकर अपनी संवेदनशील जानकारी शेयर न करें.
ये भी पढ़ें-
अपने फोन में बंद कर दें ये सेटिंग, मूड रहेगा अच्छा, दिमाग हो जाएगा 10 साल जवान