Samsung RING: सैमसंग ने 17 जनवरी को अमेरिका के कैलिफॉर्निया में स्थित सैप सेंटर में गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 2024 का आयोजन किया. इस इवेंट में सैमसंग ने अपने तीन नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लॉन्च किया है. सैमसंग गैलेक्सी एस24 सीरीज के तहत सैमसंग ने तीन फोन को लॉन्च किया. इनमें Samsung Galaxy S24, Samsung Galaxy S24 Plus, और Samsung Galaxy S24 Ultra का नाम शामिल है. 


सैमसंग की स्मार्ट रिंग


सैमसंग ने अपने इन तीनों फोन को Galaxy AI फीचर के साथ लॉन्च किया. एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस नाम की नई टेक्नोलॉजी की मदद से सैमसंग ने अपने इस नई फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज में कई खास फीचर्स पेश किए हैं. इसके अलावा सैमसंग ने इस इवेंट में एक खास रिंग भी पेश की है. सैमसंग की रिंग यानी अंगूठी में को स्मार्ट रिंग का नाम दिया गया है. इस रिंग में भी सैमसंग ने गैलेक्सी एआई फीचर्स शामिल किए हैं, जिसकी मदद से यूजर्स की सेहत की बिल्कुल ठीक तरीके से ख्याल रखा जा सकेगा.


आइए हम आपको सैमसंग की इस रिंग के बारे में बताते हैं. सैमसंग ने इस इवेंट में अपनी नई स्मार्ट रिंग के बारे में कुछ ज्यादा जानकारी नहीं दी है. कंपनी ने सिर्फ इस रिंग का सिर्फ एक टीज़र दिखाया, और बताया कि यह यूजर्स की सेहत का अच्छी तरीके से ख्याल रखेगा. यह फीचर्स यूजर्स को उनके शरीर में हो रही गतिविधियों के लिए सूचित करेगा. सैमसंग ने इस रिंग की लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है.


एआई फीचर्स के साथ रिंग?


हालांकि, मीडिया में आई कुछ पुरानी रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया गया है कि सैमसंग की इस स्मार्ट गैलेक्सी रिंग में एआई फीचर की मदद से हार्ट रेट ट्रैकिंग, स्ट्रेस मॉनिटर, स्लीप मॉनिटर जैसे कई खास फीचर्स शामिल होंगे.  इसके अलावा कहा जा रहा है कि सैमसंग की यह स्मार्ट रिंग सैमसंग के हेल्थ ऐप की मदद से यूज की जा सकेगी.


यह भी पढ़ें: सैमसंग ने नई स्मार्टफोन सीरीज में डाले अनोखे AI Features, यहां देखें लिस्ट और जानें हरेक की खूबियां