Samsung Galaxy Unpacked: कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग (Samsung) ने आज अपने बहुप्रतीक्षित गैलेक्स अनपैक्ट इवेंट में धमाकेदार प्रोडक्ट्स लॉन्च किए. अपने नेक्स्ट जेनरेशन फोल्डेबल फोन Z Fold 5 और फ्लिप फोन Z Flip 5 को दुनिया के सामने पेश किया. साथ ही कंपनी ने स्मार्ट वॉच Galaxy Watch 6 और नया टैबलेट Galaxy Tab S9 सीरीज पर से भी पर्दा उठा दिया.


फोल्डेबल डिवाइस की कीमत 


सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 5 (Samsung Galaxy Z Fold 5) की कीमत 1799 डॉलर (लगभग 1.48 लाख रुपये) से शुरू होती है, वहीं गैलेक्सी Z फ्लिप 5 (Samsung Galaxy Z Flip 5) की कीमत 999 डॉलर (लगभग 82,000 रुपये) से शुरू होती है.


Galaxy Z Flip 5



Galaxy Z Flip 5 में सैमसंग वॉलेट सपोर्ट भीमें  मिलेगा. इस हैंडसेट में फ्लिप पर अब तक की सबसे बड़ी कवर स्क्रीन है. कवर स्क्रीन से आप फोटो खींच सकते हैं. जब आप फोटो क्लिक करते समय अपना हाथ फैलाएंगे तो वह चौड़े एंगल में शिफ्ट हो जाएगा. इसमें हैंड्स-फ़्री वीडियो कॉल करना आसान है. Galaxy Z Flip 5 में 3.4 इंच की 'फ्लेक्स विंडो' QWERTY कीबोर्ड को सपोर्ट करती है. इसमें 3,700mAh की बैटरी है, और यह Snapdragon 8 Gen 2 से रन करता है.


Galaxy Z Fold 5


सैमसंग ने गैलेक्सी Z फोल्ड 5 भी पेश किया है. अब तक का सबसे कॉम्पैक्ट फोल्ड माना जाने वाला गैलेक्सी Z फोल्ड 5 फ्लेक्स हिंज से लैस है. गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 में 7.6 इंच का मेन डिस्प्ले (पहले जैसा) है, जो ब्राइटनेस में 1750 निट्स तक जा सकता है. यह 13.4 मिमी मोटा है (मुड़ा हुआ होने पर) और इसका वजन 253 ग्राम है.




यह डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस के लिए IPX8 रेटिंग के साथ है. इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 2-आधारित प्रोसेसर है. नया डिवाइस 4,400mAh की बड़ी बैटरी के साथ है. कंपनी ने इस जेब की साइज में पावरहाउस बताया है.


Galaxy Watch 6 और Galaxy Tab S9 सीरीज


सैमसंग ने इस इवेंट में अपना स्मार्ट वॉच Galaxy Watch 6 भी पेश किया. यह डिवाइस न्यू वॉच फेस, हेल्थ ट्रैकर, स्लीप मॉनिटर और स्लीप कैरे.क्टर जैसे फीचर्स से लैस है. कंपनी ने इसके अलावा नया टैबलेट Tab S9 सीरीज भी पेश किया. इसमें तीन मॉडल शामिल हैं - S9, S9 प्लस और S9 अल्ट्रा. आपको बता दें, S9 11-इंच डिस्प्ले के साथ आता है, S9 प्लस और S9 अल्ट्रा 12.4-इंच और 14.6-इंच स्क्रीन साइज में हैं. गैलेक्सी टैब S9 काफी एडवांस डिस्प्ले और स्पीकर के साथ है जो यूजर्स को शानदार एक्सपीरियंस कराता है.


Galaxy Watch 6


Tab S9


कंपनी का कहना है कि गैलेक्सी टैब एस9 सैमसंग का पहला डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस गैलेक्सी एस टैबलेट होगा. इसकी IP68 रेटिंग है जो पानी में पूरी तरह डूबने का सामना कर सकती है. यह एस पेन के साथ है.


प्री-ऑर्डर कर सकते हैं आप


सैमसंग पहले से ही अपने आगामी डिवाइस के प्री-ऑर्डर स्वीकार कर रहा है. आप चाहें तो 1,999 की एडवांस अमाउंट का भुगतान करके प्री-रिजर्व कर सकते हैं. कंपनी ने पहले से रिजर्व करने वाले कस्टमर्स को 5,000 रुपये तक का बेनिफिट देने की घोषणा की है.


यह भी पढ़ें


22000mAh जम्बो बैटरी वाला ये स्मार्टफोन देखा आपने! अकेले रखता है सात आईफोन 14 के बराबर पावर