Sri Lanka vs Pakistan, Saud Shakeel Record: श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच कोलंबो में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में अर्धशतक जड़ सऊद शकील ने इतिहास रच दिया है. दरअसल, सऊद शकील अब टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहले सात टेस्ट में अर्धशतक लगाने वाले विश्व के पहले क्रिकेटर बन गए हैं. अब तक कोई भी बल्लेबाज ऐसा नहीं कर सका था. 


27 साल के सऊद शकील ने अपने टेस्ट करियर के शुरुआती सभी सात टेस्ट मैचों में 50 या उससे अधिक का स्कोर बनाया है. इसके साथ ही उनके नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. सऊद टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा करने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले कोई भी बल्लेबाज यह कारनामा नहीं कर सका था. 


 


























पाकिस्तान की मुट्ठी में दूसरा टेस्ट


दूसरे टेस्ट की पहली पारी में श्रीलंकाई टीम सिर्फ 166 रन पर ऑलआउट हो गई थी. इसके बाद खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 4 विकेट पर 344 रन बना लिए हैं. पाकिस्तान की बढ़त अब 178 रनों की हो चुकी है. ओपनर अब्दुल्लाह शफीक 165 और सरफराज अहमद 14 पर खेल रहे हैं. बता दें कि दूसरे टेस्ट का दूसरा दिन बारिश में धुल गया था. बारिश की वजह से दूसरे दिन सिर्फ 10 ओवर का ही खेल हो सका था. 


ये भी पढ़ें...


IND vs IRE: आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया को मिलेगा नया कप्तान, हार्दिक पांड्या को मिलेगा आराम; जानिए वजह