Samsung Galaxy: सैमसंग की कंपनी नए साल में अपने यूज़र्स के लिए स्मार्टफोन के साथ-साथ नया टैबलेट भी लॉन्च करने वाली है. इस नए टैब का नाम Samsung Galaxy Tab Active 5 है. सैमसंग गैलेक्सी के इस नए टैबलेट के रेंडर्स लीक हो गए हैं, जिसकी वजह से इस अपकमिंग डिवाइस की कुछ डिटेल्स का भी पता चल गया है. 


इस टैबलेट के बारे में लीक हुई रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इसमें 8 इंच की एक बड़ी स्क्रीन दे सकती है. एमएसपॉवरयूजर की लीक रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी टैब एक्टिव 5 के चारों ओर चौड़े बैजल्स हो सकते हैं. 8 इंच की डिस्प्ले वाले इस टैबलेट में नेविगेशन के लिए तीन बटन दिए जाएंगे. 


इस टैब के संभावित फीचर्स



  • इसमें 8 इंच की TFT LCD स्क्रीन दी जा सकती है.

  • डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन से लैस हो सकता है.

  • प्रोसेसर के लिए इसमें Octa-core 5nm Exynos 1380 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है.

  • यह टैब 4GB RAM और 6GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आ सकता है.

  • 13MP बैक कैमरा, और 5MP फ्रंट कैमरा से लैस होने की संभावना

  • 5050mAh बैटरी से लैस होने की उम्मीद

  • 2 माइक्रोफोन के साथ Dolby Atoms का सपोर्ट मिलने की उम्मीद

  • कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 5G, LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस हो सकता है.




इस टैब के पिछले हिस्से में रग्ड डिजाइन दिखाई दे रहा है, जिसके साथ सैमसंग की ब्रांडिंग छपी हुई है. फोटोग्राफी के लिए इस टैब के पिछले हिस्से में एक गोलाकार कैमरा मॉड्यूल दिख रहा है, जिसमें 13MP का रियर कैमरा होने की उम्मीद की जा रही है. इस टैब में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग करने के लिए 5MP का एक फ्रंट कैमरा हो सकता है.


S Pen सपोर्ट से होगा लैस


सैमसंग के कई अन्य टैबलेट की तरह इस टैबलेट की भी सबसे खास बात इसके साथ आने वाला S Pen है. एस पेन से टैब यूज़ करने का मज़ा काफी अलग होता है, और इससे यूजर्स के कई काम आसान भी हो जाता है. इस टैबलेट के रेंडर्स में एस पेन भी दिखाई दे रहा है, जिससे पता चल रहा है कि कंपनी अपने इस अपकमिंग टैब में भी एस पेन का स्पोर्ट देने वाली है.


यह भी पढ़ें: Asus ROG Phone 8 Pro: गेमर्स के लिए आई खुशखबरी, आसुस के नए गेमिंग स्मार्टफोन के रेंडर्स हुए लीक