Asus ROG: अगर आप गेमिंस स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं, तो आसुस कंपनी के आरओजी सीरीज के बारे में जरूर जानते होंगे. आसुस ने पिछले कई सालों से गेमिंग स्मार्टफोन की दुनिया में Asus ROG की सीरीज पेश की है. इस बार भी आसुस एक नई गेमिंग स्मार्टफोन सीरीज पेश करने वाली है, जिसका खुलासा एक लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट में हुआ है. 


आसुस जल्द लॉन्च करेगा नया गेमिंग स्मार्टफोन


आसुस का अगला गेमिंग स्मार्टफोन ASUS ROG Phone 8 Pro होगा. इस धांसू गेमिंग फोन की पहली झलक सामने आ गई है. माई स्मार्ट प्राइज की एक एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में आसुस के इस अपकमिंग गेमिंग स्मार्टफोन का डिजाइन रिवील किया गया है. 


आसुस इस सीरीज के नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने वाला है. इस सीरीज में दो स्मार्टफोन होंगे, जिनमें ROG Phone 8 और ROG Phone 8 Pro शामिल होंगे. 16 जनवरी को ये दोनों फोन चीन में लॉन्च किए जाएंगे. आइए हम आपको लीक इमेज के मुताबिक आने वाले इस नए गेमिंग स्मार्टफोन के बारे में बताते हैं.


डिजाइन का हुआ खुलासा


फोन की पिक्चर देखने के बाद लगता है कि यह एक एक परफेक्ट आयतकार आकार में होगा, जिसके चारों कॉर्नर थोड़े-थोड़े राउंड होंगे. इस फोन का ब्लैक कलर वेरिएंट लीक हुआ है, जिसके पिछले हिस्से पर तीन कैमरा सेंसर्स दिखाई दे रहे हैं.


इसके अलावा फोन के पिछले हिस्से पर स्पेशल एलईडी डॉट्स वाली कलरफुल आरजीबी लाइट्स भी दी गई है. ये एक ऐसी चीज है, जो यूजर्स को आसुस के सबसे महंगे फोन्स या डिवाइस में देखने को मिलते हैं.






इसके अलावा इस फोन के अगले हिस्से पर एक फ्लैट डिस्प्ले दिखाई दे रहा है, जिसके टॉप-सेंटर में सेल्फी कैमरा के लिए एक बहुत ही छोटे जगह दी गई है. फोन में बैजल्स भी काफी कम है. इस फोन के राइट साइड में एक पॉवर बटन और वॉल्यूम रॉकर्स दिए गए हैं. इस फोन के लेफ्ट साइट में एक यूएसबी पोर्ट दिया गया है. वहीं, फोन के निचले हिस्से में सिम ट्रे, हेडफोन जैक, और एक स्पीकर ग्रिल के साथ-साथ एक अतिरिक्त यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी दिया गया है.


फोन के संभावित स्पेसिफिकेशन्स



  • इस फोन में सैमसंग की फ्लेक्सिबल एमोलेड डिस्प्ले हो सकती है.

  • फोन में 6.78 इंच की फुल एचडी प्लस स्क्रीन होने की उम्मीद है.

  • स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 165Hz हो सकता है.

  • आसुस के इस गेमिंग फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 SoC प्रोसेसर दिया जा सकता है.

  • फोन में 50MP+13MP+32MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप हो सकता है.

  • सेल्फी के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा होने की उम्मीद है.

  • फोन में 24GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज होने की संभावना है.

  • फोन 5500mAh बैटरी और 65W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस हो सकता है.


यह भी पढ़ें: अंतरिक्ष में 'मोबाइल टावर'! एलन मस्‍क की कंपनी SpaceX ने मोबाइल कनेक्टिविटी के लिए लॉन्‍च किए सैटेलाइट्स