सैमसंग ने इस साल के अपने सबसे बड़े इवेंट में Galaxy S24 सीरीज को लॉन्च कर दिया है. फिलहाल आप तीनों ही फोन्स को प्री-बुक कर सकते हैं. अभी स्मार्टफोन्स को बुक करने पर आपको ये लॉन्च प्राइस से सस्ते में मिलेंगे. कंपनी बैंक ऑफर और एक्सचेंज बोनस का लाभ दे रही है. इस लेख में हम आपको ये बताएंगे कि पुराने मॉडल से नया फोन कितना बदला है और आपके लिए बेस्ट क्या है.


डिजाइन: डिजाइन के मामले में कंपनी ने Galaxy S24 अल्ट्रा में राउंड एजस की बजाय फ्लैट डिस्प्ले दी है जिससे फोन का 2 ग्राम वेट कम हो जाता है और थिकनेस को भी इस मॉडल में 0.3mm कम (8.6mm) किया गया है. हालांकि S23 की तुलना में ये कोई बड़ा अपग्रेड नहीं है क्योकि फोन का वेट 234 ग्राम और थिकनेस 8.9mm थी. नए मॉडल में कंपनी ने टाइटेनियम फ्रेम का इस्तेमाल किया है. 


सैमसंग ने S23 अल्ट्रा को ब्लैक, क्रीम, ग्रीन और लैवेंडर कलर ऑप्शन में लॉन्च किया था. नए फोन को कंपनी ने टाइटेनियम ब्लैक, ग्रे, येलो और वायलेट कलर में लॉन्च किया है. 


डिस्प्ले: नए फोन में कंपनी ने 2600 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी है जो पिछले मॉडल के ऊपर बड़ा अपग्रेड है. S23 अल्ट्रा में 1750 निट्स की ब्राइटनेस दी गई थी. बाकि कोर डिस्प्ले कंपोनेंट दोनों फोन्स में सेम हैं.


परफॉरमेंस: पुराने मॉडल में कंपनी ने स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिप दी थी जबकि नए में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SOC को दिया गया है. ये क्वालकॉम की लेटेस्ट चिप है जिसमें AI फीचर्स का सपोर्ट मिलता है. ये चिप पहले से फास्ट परफॉरमेंस, कम पावर कंजम्प्शन और एनहांस्ड ग्राफ़िक्स के साथ आती है. 


Galaxy AI: सैमसंग के नए फोन में आपको गैलेक्सी एआई का सपोर्ट मिलता है जिससे आपको कई AI फीचर्स फोन में मिलते हैं. पुराने मॉडल में फिलहाल के लिए ऐसा नहीं है. हालांकि कंपनी ने कहा है कि इस साल जून से पहले यूजर्स को गैलेक्सी AI का सपोर्ट S23 सीरीज में भी मिलने लगेगा. इसके अलावा Z फोल्ड 5 सीरीज में भी ये दिया जाएगा.


कैमरा: कैमरा के मामले में भी कंपनी ने कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है. पुराने फोन में आपको 200 MP+10MP+12MP+10MP के चार कैमरा मिलते थे जबकि नए फोन में 200 MP+50MP+12MP+10MP के चार कैमरा मिलते हैं. बदलाव दूसरे टेलीफोटो लेंस का है जो 50MP का किया गया है. हालांकि पुराने सेंसर के मुकाबले नए में कंपनी ने ज़ूम को 10x से 5x तक सीमित कर दिया है. ट्विटर पर कुछ यूजर्स ने बताया है कि नया 50MP 5x टेलीफोटो कैमरा 100x ज़ूम में बेहतर फोटो कैप्चर नहीं करता है जबकि पुराना मॉडल इसमें अच्छी क्वॉलिटी दे रहा है.


फर्क दोनों के कैमरा में AI की वजह से भी आया है. S24 अल्ट्रा में आपको फोटो एडिट करने के लिए AI फीचर्स का सपोर्ट मिलता है जबकि पुराने में ऐसा नहीं है. इसके अलावा कंपनी ने नए मॉडल में 7 साल तक OS और सिक्योरिटी अपडेट देने की बात कही है जो पिछले मॉडल से 2 साल ज्यादा है.


आपके लिया क्या है बेस्ट?


अमेजन पर फिलहाल सेल में गैलेक्सी S23 अल्ट्रा 1,14,999 रुपये में दिया जा रहा है. वहीं, नए मॉडल को 1,24,999 रुपये में दिया जा रहा है. हालांकि ये लॉन्च प्राइस नहीं है. आपके लिए बेस्ट क्या है ये आपकी चॉइस पर निर्भर करता है. अगर आपको AI फीचर्स का मजा लेना है तो आप नए फोन को खरीद सकते हैं. वहीं, अगर आपको एक नार्मल प्रीमियम फोन फोटोग्राफी के लिए चाहिए तो फिर S23 अल्ट्रा आपके लिए बढ़िया है. 


यह भी पढ़ें:


सैमसंग के इन स्मार्टफोन्स में मिलेगा Galaxy AI का सपोर्ट, लिस्ट में आपका फोन है या नहीं?