अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. अयोध्या में इस भव्य समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में चल रही हैं. राम लला के टेंट से निकलकर भव्य मंदिर में पहुंचने की इस पावन बेला को लेकर अयोध्यावासियों में भी उत्साह है. अयोध्या में भक्त राम मंदिर के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद कह रहे हैं. एबीपी न्यूज को अयोध्या में एक ऐसी भक्त मिलीं, जो पीएम मोदी के लिए जान देने के लिए भी तैयार हैं.  


एबीपी से बातचीत में ये वृद्ध महिला भक्त भावुक हो गईं. उन्होंने नम आंखों से कहा, ''ऐसा लगता है कि पीएम मोदी के लिए जान दे दें. हम मोदी के लिए जान देने के लिए तैयार हैं. 500 साल से मंदिर पड़ा था. जय हो प्रभु मोदी-योगी की. जय हो. हम तो यही थे, जब पीएम मोदी प्रचार करने आए थे.'' उन्होंने कहा, मेरी पूरी उम्र मोदी को लग जाए. उन्होंने बताया कि अयोध्या में ही एक धर्मशाला में रहती हैं. 






एबीपी के इस वीडियो पर तमाम यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. कुणाल विमल नाम के यूजर ने लिखा, ''सनातन को पुनर्जीवित कर चुके है राम राज्य की स्थापना हो रही है. दीदी आपके आंसू जो सभी को दिख रहे हैं, वे आपकी खुशी और सालों की पीड़ा का दर्शन करा रहे हैं. जय श्री राम.''


22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा


राम लला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होनी है. इससे पहले गुरुवार को नए राम मंदिर के गर्भगृह में राम लला की मूर्ति की स्थापना की गई. यूपी के अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा से जुड़े अनुष्ठान का आज चौथा दिन है. मंदिर में आज 21 वैदिक पूजन प्रक्रियाएं होंगी. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए पीएम मोदी, संघ प्रमुख मोहन भागवत समेत तमाम प्रमुख हस्तियों को भी न्योता भेजा गया है. इसके अलावा ट्रस्ट की ओर से विपक्षी नेताओं को भी न्योता भेजा गया था. हालांकि, विपक्ष ने इस कार्यक्रम में शामिल होने से इनकार कर दिया.