Samsung Galaxy S24 Price: साउथ कोरिया की स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग ने आखिरकार एस लाइनअप की अगली फोन सीरीज को लॉन्च कर दिया है. 17 जनवरी को अमेरिका के कैलिफॉर्निया में स्थित सैप सेंटर में सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट का आयोजन किया गया. इस आयोजन में सैमसंग ने तीन नए स्मार्टफोन को लॉन्च किया, जिनके नाम Samsung Galaxy S24, Samsung Galaxy S24 Series Plus, और Samsung Galaxy S24 Ultra है.


इन तीनों स्मार्टफोन को सैमसंग ने अपने नए गैलेक्सी एआई फीचर्स के साथ लॉन्च किया है. इस नए एआई फीचर के तहत के यूजर्स सैमसंग के इन स्मार्टफोन में लाइव कॉल ट्रांसलेशन, लाइव कॉल ट्रांसक्राइब, लाइव टेक्स्ट ट्रांसलेशन और सर्कल टू सर्च जैसे कई खास फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे. इन तीनों फोन को 31 जनवरी से बिक्री के लिए मार्केट में पेश किया जाएगा, और आज से ही तीनों फोन की प्री-बुकिंग शुरू कर दी गई है. 


हालांकि, भारत में रहने वाले यूजर्स भी जानना चाहते हैं कि इन तीनों फोन को भारत में किस रेट में बेचा जाएगा, और भारतीय यूजर्स को सैमसंग के ये नए फ्लैगशिप फोन यूज करने का मौका कब मिलेगा. आइए हम आपको इन सवालों का जवाब देते हैं.


Samsung Galaxy S24 की कीमत



  • पहला वेरिएंट: 8GB + 256GB, कीमत: 79,999 रुपये

  • दूसरा वेरिएंट: 8GB + 512GB, कीमत: 89,999 रुपये


Samsung Galaxy S24 Plus की कीमत



  • पहला वेरिएंट: 12GB + 256GB, कीमत: 99,999 रुपये

  • दूसरा वेरिएंट: 12GB + 512GB, कीमत: 1,09,999 रुपये


Samsung Galaxy S24 Ultra की कीमत



  • पहला वेरिएंट: 12GB + 256GB, कीमत: 1,29,999 रुपये, इफेक्टिव कीमत: 1,16,999

  • दूसरा वेरिएंट: 12GB + 512GB, कीमत: 1,39,999 रुपये, इफेक्टिव कीमत: 1,17,999

  • तीसरा वेरिएंट:  12GB + 1TB, कीमत: 1,59,999 रुपये


तीनों फोन में मिलने वाले ऑफर्स


सैमसंग गैलेक्सी ए24 और एस24 प्लस की प्री-बुकिंग आज सुबह 10 बजे से शुरू कर दी गई है. इन दोनों फोन को एचडीएफसी कार्ड से पेमेंट करके खरीदने पर यूजर्स को 5000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस भी मिल सकता है.


सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा पर भी यूजर्स को एचडीएफसी कार्ड से पेमेंट करने पर 5000 रुपये का डिस्काउंट, 12,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिलेगा, और Samsung Finance+ की ओर से 11 महीने की नो कॉस्ट ईएमआई का ऑफर भी दिया जा रहा है. इस फोन के दो वेरिएंट को इफेक्टिव प्राइज के रूप में कम कीमत में भी खरीदा जा सकता है.


यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S24 और Galaxy S24 Plus हुए लॉन्च, जानें कीमत से लेकर AI फीचर्स तक सबकुछ