एप्पल के iPhone 15 को आप फिलहाल एकदम सस्ते में घर ला सकते हैं. या यू कहें iPhone 15 पर अब तक का सबसे शानदार डिस्काउंट दिया जा रहा है. दरअसल, एप्पल के iStore में ये भारी डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. iStore कंपनी की आधिकारिक रिसेलर है. रिपब्लिक डे के मौके पर कंपनी ग्राहकों को iPhone 15 को सिर्फ 44,900 रुपये में घर ले जाने का मौका दे रही है. 


ऑफर की पूरी डिटेल 


एप्पल ने iPhone 15 को पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया था. इसकी कीमत 79,990 रुपये है. हालांकि फिलहाल iStore पर इसमें कई डिस्काउंट दिए जा रहे हैं जिसमें सबसे पहला 5,000 रुपये का स्टोर डिस्काउंट, 4,000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक, 20,000 रुपये की एक्सचेंज वैल्यू (ये iPhone 12 की कीमत है जो अच्छी कंडीशन में होगा) और 6,000 रुपये का एडिशनल एक्सचेंज बोनस कंपनी की तरफ से दिया जा रहा है. सभी डिस्काउंट के बाद आप iPhone 15 को सिर्फ 44,900 रुपये में घर ला सकते हैं. 


ध्यान दें, एक्सचेंज वैल्यू ने कंपनी वेबसाइट पर अच्छे iPhone 12 की बताई है जो वर्किंग कंडीशन में होगा, ये वैल्यू आपके स्मार्टफोन के हिसाब से कम भी हो सकती है. यदि आपका फोन एकदम बेकार कंडीशन में है तो इसकी आपको कोई वैल्यू नहीं मिलेगी.


iPhone 15 में मिलते हैं ये स्पेक्स 


iPhone 15 में ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है जो 48+12MP का है. फोन में डायनामिक आइलैंड फीचर, A16 चिप और 20 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक सपोर्ट मिलता है. मोबाइल फोन को आप ब्लैक, ब्लू, पिंक, ग्रीन और येलो कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं.


iPhone 15 Plus पर भी कंपनी भारी डिस्काउंट दे रही है. आप सिर्फ 58,900 रुपये में इसे घर ला सकते हैं. iPhone 15 Plus पर 5,000 रुपये का इंस्टेंट स्टोर  डिस्काउंट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट और 6,000 रुपये का एडिशनल बोनस दिया जा रहा है.     
 


यह भी पढ़ें


Republic Day 2024: वॉट्सऐप पर भेजिए 75वें गणतंत्र दिवस से जुड़े स्टिकर्स, खुद ऐसे बना सकते हैं आप