Republic Day 2024: वॉट्सऐप पर भेजिए 75वें गणतंत्र दिवस से जुड़े स्टिकर्स, खुद ऐसे बना सकते हैं आप
हर कोई आज एक दूसरे को सोशल मीडिया पर गणतंत्र दिवस की बधाई दे रहा है. इस 75वें गणतंत्र दिवस पर आप वॉट्सऐप के नए फीचर का इस्तेमाल कर अपनों को बधाई दे सकते हैं.
वॉट्सऐप में कंपनी स्टिकर्स का ऑप्शन देती है. आप या तो स्टिकर पैक हो डाउनलोड या खुद भी बना सकते हैं. iOS यूजर्स खुद किसी भी फोटो को स्टिकर में बदल सकते हैं. इसके लिए बस उन्हें अपनी मनपसंद फोटो को ड्रैग और वॉट्सऐप में पेस्ट करना है. यहां आप स्टीकर में कुछ भी एड भी कर सकते हैं.
एंड्रॉइड यूजर्स प्लेस्टोर से स्टिकर्स पैक को डाउनलोड कर सकते हैं. यहां आपको कई सारे ऑप्शन मिलेंगे जिसमें से आप बेस्ट को चुनकर वॉट्सऐप में एड कर सकते हैं. एड करने के बाद आप जिस भी व्यक्ति को स्टिकर भेजना चाहते हैं उसकी चैट में आएं और उन्हें नए स्टिकर्स भेजें.
गूगल ने भी डूडल के जरिए आज 75वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देशवासियों को दी है. अगर आप डूडल को देखें को इसमें परेड की झलक दिखाई देती है. इस डूडल को वृंदा जवेरी ने बनाया है.
इधर, वॉट्सऐप समय-समय पर ऐप में नए अपडेट भी ला रही है. हाल ही में कंपनी ने iOS बीटा टेस्टर्स को थर्ड पार्टी चैट फीचर दिया है. इस अपडेट के बाद नॉन वॉट्सऐप यूजर्स को भी लोग मैसेज कर सकते हैं और सामने से ऐसे यूजर भी वॉट्सऐप यूजर्स को रिप्लाई कर सकते हैं. फिलहाल इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है जिसे कंपनी जल्द लाइव कर सकती है.