Redmi के फोन भला किसको नहीं भाते, सभी स्मार्टफोन ग्राहरों को इस फोन का इंतजार रहता है. अब कंपनी Redmi Note 8 Pro के नए कलर वेरिएंट को बाजार में लेकर आई है. लोकप्रिय स्मार्टफोन रेडमी नोट 8 प्रो को अब ग्राहक डीप सी ब्लू रंग में खरीद पाएंगे. कंपनी ने फिलहाल इस नए कलर वेरिएंट को ताइवान में उपलब्ध करवाया है. डीप सी ब्लू कलर वेरिएंट को 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज मॉडल और 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल में उपलब्ध कराया गया है. हालांकि इसके फीचर्स पहले की तरह ही है. इस नए वेरिएंट में सिर्फ रंग का फर्क है.



Redmi Note 8 Pro की कीमत और खास फीचर्स


यह फोन ड्यूल सिम सपोर्ट करता है.इसकी स्क्रीन 6.53 इंच की है. इसमें 8GB रैम दिया गया है. Redmi Note 8 की तरह Redmi Note 8 Pro में भी चार रियर कैमरे हैं. Redmi Note 8 Pro वेरिएंट कंपनी का पहला 64 मेगापिक्सल कैमरा फोन है. इस सेंसर के साथ कंपनी ने 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर और दो 2 मेगापिक्सल के सेंसर दिए हैं. फोन में फ्रंट पैनल पर 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है. वहीं Redmi Note 8 Pro की बैटरी की बात करें तो इस फोन में 4500एमएएच की बैटरी है.


इस फोन के 6 GB RAM + 64 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत Rs 14,999 रुपए होगी. जबकि 6 GB RAM + 128 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये रखी गई है. वहीं 8 GB RAM + 128 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये रखी गई है.बता दें कि चीनी मार्केट में रेडमी नोट 8 प्रो का दाम 1,399 चीनी युआन (करीब 14,000 रुपये) से शुरू होता है.



भारत में Redmi Note 8T लॉन्च


Xiaomi ने Redmi Note 8 और Redmi Note 8 Pro के बाद भारतीय बाजार में Note 8 सीरीज के तहत एक और स्मार्टफोन का अनावरण किया है- यह Redmi Note 8T है. यह फोन पिछले कुछ समय से काफी चर्चा में है. Redmi Note 8T NFC सपोर्ट के साथ Note 8 के जैसा ही है. Note 8 में NFC सपोर्ट शामिल नहीं है.


Redmi Note 8T और Redmi Note 8 के बीच एकमात्र अंतर NFC सपोर्ट का है. Note 8T के बाकी स्पेक्स बिल्कुल Note 8 की तरह ही हैं. इसका मतलब है कि यह फोन 6.3 इंच के फुल-एचडी + एलसीडी डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 665 AIE SoC, 4GB LPDDR4X रैम और 128 जीबी स्टोरेज में आएगा. फोन में 256GB स्टोरेज तक का माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट शामिल है. कैमरे की बात करें तो यह फोन 48-मेगापिक्सल Samsung GM1 प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड सेकेंडरी सेंसर, 2-मेगापिक्सेल मैक्रो लेंस और 2-मेगापिक्सेल डेप्थ सेंसर के साथ आता है. सेल्फी क्लिक करने के लिए Redmi Note 8T में 13-मेगापिक्सल शूटर दिया गया है. फोन के अंदर 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,000mAh की बैटरी है. यह टाइप सी सपोर्ट के साथ आता है.


व्हॉट्सएप का नया अपडेट: आपकी मर्जी के बिना कोई किसी ग्रुप में नहीं जोड़ सकेगा


दिसंबर से इन डिवाइस पर नहीं चलेगा Netflix, जानिए वजह