Redmi Note 13 Pro Plus 5G Launched: चीनी स्मार्टफोन ब्रांड रेडमी ने भारत में Redmi Note 13 सीरीज लॉन्च कर दी है. मोबाइल फोन्स को आप फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीद पाएंगे. इस सीरीज के तहत कंपनी ने 3 स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं जिसमें Redmi Note 13, Redmi Note 13 Pro और Redmi Note 13 Pro Plus शामिल है. टॉप मॉडल में कंपनी ने 200 MP का प्राइमरी कैमरा दिया है. ये सीरीज एंड्रॉइड 13 के साथ लॉन्च की गई है. स्मार्टफोन्स की सेल जनवरी दोपहर 12 बजे से शुरू होगी.

  


इतनी है कीमत


Redmi Note 13 5G को 3 स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जिसमें 6/128GB, 8/2568GB और 12/256GB है. स्मार्टफोन की कीमत क्रमश: 16,999 रुपये, 18,999 रुपये और 20,999 रुपये है. बेस मॉडल के साथ कंपनी 1,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज डिस्काउंट दे रही है. 


Redmi Note 13 Pro 5G को भी कंपनी ने 3 स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है जिसमें 8/128GB, 8/256GB और 12/256GB है. फोन की कीमत क्रमश: 23,999 रुपये, 25,999 रुपये और 27,999 रुपये होगी. Redmi Note 13 Pro Plus 5G की बात करें तो इसे भी कंपनी 3 स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च करेगी जिसमें 8/256GB, 12/256GB और 12/512GB है. मोबाइल की कीमत क्रमश: 29,999 रुपये, 31,999 रुपये और 33,999 रुपये होगी. प्रो प्लस मोबाइल को आप 10 जनवरी से खरीद पाएंगे. मोबाइल फोन पर 2000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट या 2,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट भी मिलेगा.  


तीनों ही फोन के स्पेक्स 


Redmi Note 13 सीरीज के सभी स्मार्टफोन में आपको 6.67 इंच की एमोलेड डिस्प्ले 120hz के रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगी. बेस मॉडल में आपको MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर Mali-G57 MC2 GPU के साथ मिलता है. प्रो में कंपनी ने स्नैपड्रैगन 7th जेन 2 SOC का सपोर्ट दिया है जबकि टॉप मॉडल में Mediatek Dimensity 7200 Ultra प्रोसेसर दिया है.


फोटोग्राफी के लिए बेस मॉडल में आपको 108+8+2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा जबकि प्रो और प्लस मॉडल में 200+8+2MP का कैमरा सेटअप मिलेगा. फ्रंट में तीनों ही फोन में 16MP का कैमरा कंपनी ने दिया है. Redmi Note 13 5G में 5000 एमएएच की बैटरी मिलेगी, प्रो मॉडल में 5100 एमएमच और प्रो प्लस मॉडल में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है. Redmi Note 13 Pro Plus के साथ 120 वॉट का फास्ट चार्जर मिलेगा जो महज 19 मिनट में फोन को 0 से 100% तक चार्ज कर देगा. टॉप मॉडल में IP68 की रेटिंग भी दी गई है.


रेडमी के अलावा वीवो ने भी आज Vivo X100 सीरीज लॉन्च कर दी है. इस सीरीज के तहत 2 फोन लॉन्च किये गए हैं. टॉप मॉडल में आपको 50MP के 3 कैमरा और 5400 एमएएच की दमदार बैटरी मिलती है.