नई दिल्ली: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने भारत में अपना पहले स्मार्ट बैंड लॉन्च कर दिया है. वैसे इस सेगमेंट में पहले से ही काफी सारे ब्रांड्स मौजूद हैं, ऐसे में रियलमी के इस बैंड में ऐसी क्या खास बात है कि लोग इसे खरीदने का मन बनायेंगे. आइये जानते हैं इसके फीचर्स और कीमत के बारे में.
रियलमी बैंड की कीमत 1,499 रुपये है. बिक्री के लिए इसे अमजेन इंडिया और कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा. इस बैंड को वाटरप्रूफ और डस्ट के लिए IP68 की रेटिंग मिली है. इस स्मार्टबैंड में 2.4cm का कलर डिस्प्ले लगा है, इस बैंड में 5 डायल फेस मिलते हैं. इसके अलावा इसमें 9 स्पोर्ट्स मोड्स मिलते हैं. इतना ही इस डिवाइस में हर्ट रेट मॉनिटर के अलावा स्मार्ट नोटिफिकेशन, स्लीप मॉनिटरिंग भी मिलेगा. इसमें एक यूएसबी पोर्ट दिया है जिसकी मदद से इसे चार्ज किया जा सकता है. रियलमी बैंड का सीधा मुकाबला शाओमी के स्मार्टबैंड से होगा.
Realme 6 और Realme 6 pro भारत में हुए लॉन्च
भारत में कंपनी ने Realme 6 सीरिज को भारत में लॉन्च कर दिया है. Realme 6 की कीमत 12,999 रुपये से लेकर 15,999 रुपये तक जाती है, जबकि Realme 6 Pro की कीमत 16,999 रुपये से लेकर 18,999 रुपये तक जाती है. Realme 6 में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है जबकि Realme 6 Pro में 6.6 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले लगा है.
परफॉरमेंस के लिए Realme 6 में मीडिया हीलियो G90T प्रोसेसर दिया है, इस प्रोसेसर को आमतौर पर कंपनियां कम बजट के स्मार्टफोन में ही इस्तेमाल करती हैं. पावर के लिए फोन में 4300mAh की बैटरी लगी है जोकि 30वॉट का फास्ट चार्ज को सपोर्ट करती है. जबकि Realme 6 Pro में परफॉरमेंस के लिए क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर दिया है.
यह भी पढ़े