नई दिल्ली: कोरोना वायरस पूरी दुनिया भर में तेजी से फैलता जा रहा है. कोरोना वायरस (Coronavirus) पूरी दुनिया के सामने एक वैश्विक संकट के तौर पर उभर रहा है. कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए तमाम देशों ने इसे लेकर एडवाइजरी जारी की है. अब कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए ऑनलाइन कैब सर्विस देने वाली कंपनी उबर (Uber) ने बड़ा फैसला लिया है. उबर ने कैब ड्राइवरों को एक बयान जारी कर निर्देश दिया है कि अगर ड्राइवरों को अपनी तबीयत ठीक नहीं लगे तो वह गाड़ी न चलाएं.

साथ ही उबर ने कैब ड्राइवरों को छूट प्रदान की है. उबर ने कहा है कि अगर कोई पैसेंजर उनकी गाड़ी में यात्रा कर रहा है और ड्राइवर खुद को असुरक्षित फील कर रहा है तो वह ट्रिप कैंसिल कर सकता है. इसके लिए कोई पेनाल्टी नहीं देनी होगी. उबर ने अपने बयान में आगे कहा है कि हालांकि ड्राइवर किसी की नस्ल और राष्ट्रीयता के हिसाब से किसी से भी भेदभाव ना करें.

वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन ने एक बयान जारी कर कहा है कि कोरोना वायरस दुनिया के 26 से अधिक देशों में फैल चुका है. दुनियाभर के कई देशों में कोरोना वायरस को लेकर हाई अलर्ट जारी किया जा चुका है. वहीं भारत की राजधानी नई दिल्ली में कोरोना वायरस के कारण प्राइमरी स्‍कूलों को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है. देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 30 हो गई है.

ये भी पढ़ें:

Coronavirus के चलते टली बेल्जियम में होने वाली भारत-यूरोपीय संघ बैठक, मगर पीएम जाएंगे बांग्लादेश