चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी रियलमी ने कुछ दिन पहले एक्स पर एक पोस्ट शेयर की थी जिसमें कंपनी ने लिखा कि नो पेरिस्कोप, नो फ्लैगशिप. इसके जरिए कंपनी ने ये हिंट दिया कि वह अपने अपकमिंग स्मार्टफोन में पेरिस्कोप लेंस देगी. रियलमी इस महीने के अंत तक भारत में Realme 12 Pro और 12 Pro Plus स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है. टॉप मॉडल में आपको पेरिस्कोप लेंस देखने को मिल सकता है. इस बीच कंपनी ने एकऔर पोस्ट एक्स पर शेयर की है. कंपनी ने लिखा कि बियॉन्ड 200MP, पेरिस्कोप अवेट्स. यानि 200MP के कैमरे वाले फोन में पेरिस्कोप लेंस का इंतजार है.


चिपसेट और कैमरा डिटेल्स लीक 


लीक्स में ये कहा जा रहा है कि Realme 12 Pro+ में कंपनी स्नैपड्रैगन 7th जेन 2 SOC का सपोर्ट दे सकती है. एक्स पर लीकस्टर इंशान अग्रवाल ने Realme 12 Pro और 12 Pro Plus की इमेजस शेयर की हैं. इससे मोबाइल फोन के डिजाइन के बारे में पता चलता है. इमेजस से पता चलता है कि कंपनी नए स्मार्टफोन्स को पुराने डिजाइन के साथ ही लॉन्च कर सकती है. इनमें भी आपको राउंड मॉड्यूल में कैमरा सेटअप और स्क्रीन में राउंड एजस मिलेंगे.


इमेजस से ये भी पता चलता है कि Realme 12 Pro और 12 Pro Plus में कंपनी 20X जूम फीचर दे सकती है. हो सकता है कि ये पेरिस्कोप लेंस के लिए हो.


आज लॉन्च होगी ये सीरीज 


आज भारत में शाओमी अपनी नोट 13 सीरीज लॉन्च करने वाली है. इस सीरीज के तहत 3 स्मार्टफोन लॉन्च होंगे जिसमें 200MP तक का कैमरा, 5100 एमएएच तक की बैटरी और गोरिल्ला ग्लास विक्टस का प्रोटेक्शन मिलेगा. तीनो ही स्मार्टफोन की कीमत पहले ही एक्स पर लीक हो चुकी है. लीक्स के मुताबिक, रेडमी नोट 13 सीरीज की कीमत 20,999 रुपये से शुरू हो सकती है. ध्यान दें, ये बॉक्स प्राइस है, लॉन्च प्राइस इससे कम हो सकता है. सटीक जानकारी आपको अब से कुछ देर बाद मिल जाएगी.  


यह भी पढ़ें:


Airtel vs Jio: सिर्फ एक प्लान में मिलेगा 912GB डेटा और 14 OTT ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन, जानें किसका लॉन्ग टर्म प्लान है सबसे अच्छा