iPhone Tech Guide: मान लीजिए कि आप किसी ऑनलाइन स्टोर से नया iPhone 13 ऑर्डर करते हैं और आपको इसकी एक डुप्लीकेट यूनिट दे दी जाए? सोचिए सोचिए... ऐसा हो भी सकता है. दरअसल, पिछले कई सालों में इस तरह की कई घटनाएं सामने आई हैं. यहां इससे भी खतरनाक बात यह है कि असली और नकली आईफोन में असली की पहचान करना लगभग नामुमकिन सा है, लेकिन यहां हम आपको बता रहे हैं कि आप असली आईफोन की पहचान कैसे कर सकते हैं. 


IMEI नंबर करें चेक


सभी iPhone मॉडल में IMEI नंबर दिया होता है. IMEI नंबर से पता लगाने का सबसे आसान तरीका है कि आपका iPhone असली है या नकली.



  • फोन का IMEI नंबर खोजने के लिए सबसे पहले Settings में जाएं.

  • अब General पर क्लिक करें.

  • इसके बाद अबाउट ऑप्शन पर टैप करें.

  • अब IMEI नंबर देखने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.

  • अगर यहां कोई IMEI या सीरियल नंबर नहीं दिखाई देता है, तो इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि आपका iPhone मॉडल नकली है.


असली IMEI नंबर की ऐसे करें पहचान


iPhone में IMEI नंबर होने के बावजूद भी यह स्पष्ट नहीं होता है कि iPhone असली है या नकली, क्योंकि हो सकता है कि IMEI नंबर नकली हो. ऐसे में असली IMEI नंबर की पहचान करने के लिए पहले iPhone के बॉक्स पर दिए गए IMEI नंबर को देखें. अब Apple की वेबसाइट https://checkcoverage.apple.com/in/en पर जाएं. यहां IMEI नंबर वाले विकल्प पर क्लिक करके फोन बॉक्स पर दिए IMEI नंबर को दर्ज करें. वहां अगर IMEI नंबर दर्ज करने के बाद कोई डिटेल न मिले तो समझ जाइए कि आपके हाथ में जो iPhone है वो नकली है.


फोन का इंटरफेस


जब आप फोन में साइन इन करते हैं तो इस प्रोसेस को ध्यान से देखें. अगर इस पूरी प्रोसेस में आपसे गूगल या किसी अन्य अकाउंट की जानकारी मांगी जाती है तो समझ जाइए कि वह असली iPhone नहीं है. इसके अलावा अगर आपको उस फोन में एंड्रॉयड वर्जन या एंड्रॉयड जैसा कुछ दिखाई दे तो भी फोन नकली है.


ऑपरेटिंग सिस्टम की करें जांच


आईफोन iOS पर काम करता हैं, जो ऐपल फोन्स का ऑपरेटिंग सिस्टम है और यह एंड्रॉयड से काफी अलग है. इसलिए आप अपने आईफोन में ऑपरेटिंग सिस्टम की भी जांच कर सकते हैं.



  • अपने आईफोन पर ऑपरेटिंग सिस्टम की जांच करने के लिए सबसे पहले सेटिंग्स मेनू पर जाएं.

  • फिर सॉफ्टवेयर टैब पर जाएं.

  • आईओएस-संचालित आईफोन सफारी, हेल्थ, आईमूवी जैसे कई नेटिव ऐप्स के साथ आता है. इससे आप जान जाएंगे कि आपका आईफोन नकली है या असली.


शारीरिक बनावट का रखें ध्यान


अगर कोई नकली आईफोन (iPhone) बनाकर बेच रहा है तो जाहिर है कि इसमें कम खपत करना चाहेगा. ऐसे में आपको फोन के डिजाइन में कुछ अंतर देखने को मिल सकता है. ऐसे में, iPhone की बनावट जैसे कि नॉच, फ्रेम और कैमरा मॉड्यूल का खास ध्यान रखें. बता दें कि ज्यादातर लेटेस्ट iPhone मॉडल मेटल और ग्लास से बने हुए हैं, जो एक प्रीमियम एक्सपीरियंस देते हैं. इसके अलावा, नीचे की तरफ लाइटनिंग कनेक्टर की जांच कर लें, क्योंकि आईफन इन दिनों USB टाइप सी पोर्ट के साथ नहीं आते.


Meta ने किया खुलासा, इसलिए महिलाएं छोड़ रही हैं Facebook