Q Click Blues 1 ईयरबड रिव्यू :  Q Click Blues 1 ईयरबड के सेगमेंट में मेड इन इंडिया नया ब्रांड है, लेकिन इस सबके बावजूद कंपनी ने यूजर फ्रेंडली डिवाइस लॉन्च करने में महारत हासिल की है. हाल ही में कंपनी ने Q Click Blues 1 ईयरबड मार्केट में लॉन्च किए हैं, जिसमें प्रोफेशनली ट्यून्ड गेमिंग साउंड मिलता है, Q Click Blues 1 ईयरबड की प्राइस की बात करें तो इसे आप केवल 1299 रुपये में खरीद सकते हैं और ये सिंगल कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है. हमने इन्हें कुछ समय के लिए इस्तेमाल किया और इस पोस्ट में हम बता रहे हैं की इनके साथ हमारा एक्सपीरियंस कैसा रहा?

  




Q Click Blues 1 ईयरबड का डिजाइन


Q Click Blues 1 ईयरबड का केस स्क्वायर और सर्कल के शेप में ग्लोसी ग्रीन कलर में दिया गया है. जिसमें सिलिकॉन ईयर ट्रिप दी गई है, जो यूजर्स के कंफर्ट का पूरा ध्यान रखती हैं. वहीं Q Click Blues 1 ईयरबड के केस में बैटरी का स्टेटस भी दिखाई देता रहा है. केस के बॉटम में यूएसबी टाइप सी चार्जिंग पॉइंट दिया है जो ईयरबड के केस को 1.5 घंटे में फुल चार्ज कर देता है. 


ये इयरबड्स काफी आरामदायक इन-इयर डिजाइन के साथ आते हैं. यह कानों में अच्छे से फिट हो जाते हैं और स्टेबल फिट के साथ अच्छा नॉइस आइसोलेशन उपलब्ध करवाते हैं. हमने इन्हें गेमिंग सेशंस के अलावा नार्मल डेली यूसेज के लिए भी इस्तेमाल किया. यह आउटडोर एक्टीवीज में इस्तेमाल करने के लिए भी काफी अच्छे हैं. जिम या रनिंग के दौरान इनका फिट आपको निराश नहीं करेगा.




Q Click Blues 1 ईयरबड की साउंड क्वालिटी


इस ईयरबड में ENC यानी एंनवायरमेंट नॉइस कैंसिलेशन फीचर दिया है, जो ईयरबड को यूज करने के दौरान बाहर की आवाज से परेशान नहीं होने देता और क्रिस्टल क्लियर कवर्जेंशन करने में मदद करता है. वहीं इसके कटिंग एज माइक आपको आवाज को आसानी से पिक करते हैं. साथ ही गेमर्स, मूवी और म्यूजिक लवर्स के लिए Q Click Blues 1 ईयरबड में 40ms की लो लेटेसी दी है, जो यूजर्स को एक अलग ही एक्सपीरियंस देती है




Q Click Blues 1 ईयरबड के फीचर्स


क्यू क्लिक ब्लूज 1 (Q Click Blues 1) इयरबड्स में Bluetooth V5.3 है. साथ ही इसमें पावरफुल 13 मिमी बेस प्रो ड्राइवर है जो म्यूजिक, पॉडकास्ट सुनने का एक शानदार अनुभव कराता है. यह IPX5 रेटिंग डिवाइस है, यानी पानी के छींटों और पसीने से सुरक्षा होती है. इसमें Google Fast Pair और Siri connectivity फीचर्स हैं, जो एंड्रॉयड या एप्पल डिवाइस को क्विक कनेक्ट करते हैं. 
 
अपने iPhone या अन्य Apple डिवाइस पर Siri connectivity को एक्टिव कर आप आसानी से अपने म्यूजिक प्लेबैक को कंट्रोल कर सकते हैं, कॉल का जवाब दे सकते हैं. यह सब एक साधारण वॉयस कमांड के साथ किया जा सकता है. 




Q Click Blues 1 ईयरबड की बैटरी लाइफ और वारंटी


क्यू क्लिक ब्लूज़ 1 ऑन-द-गो चार्जिंग केस में इंटीग्रेटेड एक सुविधाजनक और यूजर फ्रेंडली डिजिटल डिस्प्ले के साथ खुद को बाकियों से अलग करता है. यह सुविधा रीयल टाइम में बैटरी स्टेटस अपडेट प्रदान करती है, जिससे आप आसानी से अपने इयरबड्स की बाकी बची पावरबैक अप पर नज़र रख सकते हैं. साथ ही ईयरबड के केस में 300mAh की बैटरी दी है, जिसे फुल चार्ज होने में 1.5 घंटे का समय लगाता है और ये ईयरबड 40 घंटे का प्लेबैक टाइम देती है. वहीं Q Click Blues 1 TWS ईयरबड पर 1 साल की मैन्युफैक्चरिंग वारंटी मिलती है, जो यूजर्स को फुल सेटिसफेक्शन देती है.




हमारा फैसला  


Q Click Blues 1 ईयरबड 1299 रुपये के प्राइस रेंज में अच्छी साउंड क्वालिटी ऑफर करते हैं. सुपरसोनिक गेम मोड, म्यूजिक मोड, LED लाइट्स, टच कंट्रोल्स, ब्लूटूथ v5.3 सपोर्ट और बिल्ट-इन सब-वूफर्स के साथ इन इयरबड्स में फीचर्स की भरमार है. इनकी बैटरी परफॉरमेंस भी उम्दा है. 13mm ड्राइवर्स, ENC जैसे फीचर्स के साथ ये इयरबड्स गेमिंग और म्यूजिक दोनों के लिए अच्छा ऑप्शन हैं.


 यह भी पढ़ें :


Apple event 2023: एप्पल वॉच Series 9 और Watch Ultra 2 में क्या होगा खास, जानें यहां