Apple event 2023: एप्पल भारतीय समय अनुसार आज रात 10.30 मिनट पर पेसिफिक, स्टीव जॉब्स थिएटर से एप्पल डॉट कॉम, एप्पल टीवी ऐप और एप्पल यूट्यूब के जरिए अपना नेक्स्ट iPhone 15 सीरीज लॉन्च करेगा. इस इवेंट में एप्पल केवल स्मार्टफोन सीरीज ही नहीं लॉन्च करेगा, बल्कि  AirPods Pro को यूएसबी सी पोर्ट और एप्पल वॉच सीरीज 9 और एप्पल वॉट अल्ट्रा 2 को भी दुनिया के सामने पेश करेगा.


वहीं कई रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि एप्पल वॉच सीरीज 9 और एप्पल वॉच अल्ट्रा 2 अपग्रेड फाइड माई फीचर और यू2 अल्ट्रा वाइड बैंड चिप के साथ पेश की जाएगी. बता दें एप्पल वॉच सीरीज 6 के बाद ये पहली बार होगा, जब नई सीरीज की स्मार्टवॉच के साथ नया चिपसेट पेश किया जा रहा है.


एप्पल वॉच Series 9 और Watch Ultra 2 की खासियत


ब्लूमबर्ग के गुरमन ने दावा किया है कि Apple Watch Series 9 दो साइज के डायल पैड 42mm और 45mm के साइज में और एप्पल वॉच अल्ट्रा 2 49mm के डायल पैड साइज में पेश की जा सकती है. वहीं ये दोनों ही स्मार्टवॉच रीसायकल मैटेरियल से तैयार की जाएगी और ये ब्लैक कलर में उपलब्ध हो सकती हैं.


पहले यह बताया गया था कि टेक कंपनी ऐप्पल वॉच सीरीज़ 9 के स्टेनलेस स्टील मॉडल के लिए 3डी-प्रिंटेड केस का परीक्षण कर रही है. अल्ट्रा मॉडल भी अगले साल इसी तरह का डिजाइन अपना सकते हैं. इसके अलावा, उम्मीद की जा रही है कि Apple अपने Apple Watches के स्टेनलेस स्टील लिंक ब्रेसलेट को बंद कर देगा या अपडेट कर देगा और लेदर वॉच बैंड पर स्विच कर देगा.


कैसे देखे एप्पल का लाइव इवेंट?


अगर आप एप्पल के iPhone 15 सीरीज को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप एप्पल के 'वंडरलस्ट' इवेंट को लाइव देख सकते है, जिसमें एप्पल iPhone 15 सीरीज के अलावा दूसरे गैजेट लॉन्च करेगी. ये इवेंट भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे शुरू होगा. यानि आप बेड में लेटे-लेटे अपने फोन की सभी डिटेल्स जान सकते हैं. लॉन्च इवेंट को आप कंपनी के यूट्यूब चैनल, ऑफिसियल वेबसाइट और एप्पल टीवी के माध्यम से देख पाएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 15 सीरीज के लिए प्री-ऑर्डर शुक्रवार से शुरू हो जायेंगे.


यह भी पढ़ें : 


Apple Event 2023: आज लॉन्च होगी iPhone 15 सीरीज, कैमरा, बैटरी और कीमत, सब कुछ यहां जानिए