1 अप्रैल से रिचार्ज प्लान महंगे हो सकते हैं. कई रिपोर्ट्स में दावा किया  जा रहा है कि जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया जैसी टेलीकॉम कंपनियां अपने प्रीपेड प्लान्स की कीमत बढ़ाने का प्लान कर रही हैं. ऐसे में बेहतर होगा आप महंगे रिचार्ज से बचने के लिए अभी से प्लान कर लें. आप चाहें तो कोई लंबी अवधि वाला रिचार्ज करवा लें या फिर एक साल वाले रीचार्ज प्लान खरीद लें. आज हम आपको Airtel, Jio और Vi के एक साल की वैलिडिटी वाले प्रीपेड प्लान बता रहे हैं. आइये जानते हैं क्या हैं बेस्ट प्लान


Jio के एक साल वाले प्रीपेड प्लान-
जियो के दो प्रीपेड प्लान आपको एक साल की वैलिडिटी के साथ मिल जाएंगे, पहला 2121 रुपये वाला प्लान और दूसरा 2399 रुपये वाला प्लान. आपको 2121 रुपये वाले प्लान में 336 दिन की वैलिडिटी मिलती है इस प्लान में डेली 1.5 GB डेटा यानि कुल 504GB डेटा मिलता है. साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS की सुविधा मिलती है. इस प्लान में आपको जियो एप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. वहीं 2399 रुपये वाले प्लान में आपको 365 दिन की वैलिडिटी मिलती है. इस प्लान में डेली 2 GB डेटा यानि कुल 730GB का डेटा मिलता है. इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 SMS और जियो एप्स का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है.


Airtel के एक साल वाले प्रीपेड प्लान- अगर आप एयरटेल यूजर हैं तो आपको एक साल वाले 2 सबसे सस्ते प्लान मिल जाएंगे. पहला 1,498 रुपये का प्लान है और दूसरा 2,498 रुपये का प्लान है. 1498 रुपये वाले प्लान में आपको 365 दिन की वैलिडिटी मिलती है. इस प्लान में कुल 24 GB डेटा मिलता है. इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और 3600 SMS मिलते हैं. वहीं 2,498 रुपये के इस प्लान में 365 दिन की वैलिडिटी, डेली 2GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है. इस प्लान में डेली 100 SMS मिलते हैं. वहीं इन दोनों प्लान में Free Hellotunes, Wynk Music, Airtel Xstream Premium और 30 दिन का Prime Video का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है.


Vodafone Idea के एक साल वाले प्रीपेड प्लान-
अगर आप Vi के कस्टमर हैं तो आपको 1499 रुपये और 2399 रुपये के दो प्लान मिलते हैं इसमें 1499 रुपये वाले प्लान में आपको 365 दिन की वैलिडिटी और टोटल 24 GB डेटा दिया जाता है. इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और 3600 SMS की सुविधा मिलती है. वहीं 2399 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में 365 दिन की वैलिडिटी और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है. इस प्लान में डेली 1.5GB डेटा और डेली 100 SMS की सुविधा मिलती है. इन दोनों प्लान में Vi Movies & TV Classic और Binge All Night Offer का ऑफर भी दिया जा रहा है. वहीं दोनों प्लान में वीकेंड डेटा रोलओवर की भी सुविधा है.